27 सितंबर को अपने लाइफटाइम हाई पर था शेयर मार्केट- India TV Paisa

Photo:AP 27 सितंबर को अपने लाइफटाइम हाई पर था शेयर मार्केट

भारतीय शेयर बाजार में लगभग 2 महीने से जारी बिकवाली के बीच आज एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 422.59 अंकों की गिरावट के साथ 77,155.79 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी 168.60 अंकों की गिरावट के साथ 23,349.90 अंकों पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे ज्यादा 13.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 2.64 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.49 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.18 प्रतिशत, आईटीसी 2.18 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.08 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.82 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.67 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.46 प्रतिशत, टाइटन 1.39 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.24 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

27 सितंबर को अपने लाइफटाइम हाई पर था शेयर मार्केट

बताते चलें कि 27 सितंबर को सेंसेक्स 85,978.25 अंकों पर बंद हुआ था तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 26,277.35 अंकों के अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था। उसके बाद से बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में जारी इस तबाही की वजह से निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब चुके हैं। 27 सितंबर को बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 4,79,10,402.02 करोड़ रुपये था, जो आज की गिरावट के बाद 4,26,55,205.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद से बाजार में शुरू हुई गिरावट से अभी तक निवेशकों को कुल 52,55,196.97 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। लेकिन चिंता की बात ये है कि ये गिरावट कब तक जारी रहेगी और निवेशकों को अभी और कितना नुकसान उठाना पड़ेगा।

आज की गिरावट की वजह से निवेशकों के 5.35 लाख करोड़ रुपये डूबे

गुरुवार को दर्ज की गई सिर्फ एक दिन की गिरावट की वजह से निवेशकों के 5.35 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आज बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 5,35,181.68 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,26,55,205.05 करोड़ रुपये पर आ गया। भारतीय शेयर मार्केट में जारी इस बिकवाली में न सिर्फ बड़े निवेशक बल्कि छोटे निवेशकों को भी भारी-भरकम नुकसान हो रहा है। बाजार की इस गिरावट में स्टॉक निवेशकों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड्स निवेशकों की भी वेल्थ में लगातार तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version