लंबे समय से बाजार में गिरावट जारी है। इससे निवेशकों को भारी नुकसान हो चुका है।- India TV Paisa

Photo:FILE लंबे समय से बाजार में गिरावट जारी है। इससे निवेशकों को भारी नुकसान हो चुका है।

निवेशकों के पैसे डूबने का सिलसिला जारी है। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को फिर बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत करता दिखा। करीब सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 416.66 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 77,161.72 के लेवलपर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी भी 153.55 अंक की कमजोरी के साथ 23364.95 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टीसीएस, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एसबीआई, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, ब्रिटानिया और ओएनजीसी नुकसान में रहे।

Image Source : BSE

बीएससी में लिस्टेड 30 कंपनियों में से 24 लाल निशान में कारोबार करते दिखे।

एशियाई इक्विटी मार्केट में आज का रुझान

एआई डार्लिंग एनवीडिया (एनवीडीए.ओ) द्वारा निवेशकों को निराश करने के बाद गुरुवार को एशियाई इक्विटी में गिरावट आई, जबकि डॉलर में मजबूती आई। बिटकॉइन ने अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प की प्रस्तावित नीतियों की उम्मीद में रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। रॉयटर्स के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन में बढ़ते संघर्ष के बाद चल रहे भू-राजनीतिक चिंताओं ने सोने और सरकारी बॉन्ड सहित सुरक्षित-संपत्तियों को ऊपर ले गया।




जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों के एमएससीआई के सबसे बड़े सूचकांक में 0.23% की गिरावट आई, जबकि तकनीक आधारित ताइवान शेयरों में 0.5% की गिरावट आई। जापान के निक्केई में 0.7% की गिरावट आई।चीन के शेयरों में मामूली गिरावट आई, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग में 0.22% की गिरावट आई, क्योंकि बाजार सीमित दायरे में बना हुआ है, जबकि कुछ वैश्विक फंड टैरिफ से सुरक्षित बाजार खंडों में घरेलू धन का अनुसरण कर रहे हैं।

पिछले सत्र में बाजार का हाल

19 नवंबर को दोनों सूचकांक सात दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत बढ़कर 77,578.38 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,518.50 पर बंद हुआ था। हाल की दिनों में शेयर बाजार में लगातार गिरावट के चलते अब तक 50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम डूब चुकी है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version