Rajan Shahi- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
राजन शाही ने क्रू मेंबर की मौत पर तोड़ी चुप्पी

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों कई विवादों के चलते चर्चा में बना हुआ है। शो हमेशा से ही टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा है, लेकिन पिछले दो हफ्तों से यह दूसरे नंबर पर है। शो को हाल ही में काफी नेगेटिविटी का भी सामना करना पड़ा है। हाल ही में एक दुखद खबर समाने आई थी कि शो के सेट पर एक क्रू मेंबर की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के संस्थापक और अध्यक्ष सुरेश शामलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मदद भी मांगी थी, जिसके बाद अब राजन शाही ने पहली बार क्रू मेंबर की मौत पर चुप्पी तोड़ी है।

अनुपमा के निर्माताओं ने क्रू मेंबर की मौत का बताया सच

AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। उनका यह भी दावा है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि निर्माताओं की लापरवाही के कारण एक ‘संस्थागत हत्या’ थी। अब, राजन शाही और उनके डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन टीम ने इस बारे में एक आधिकारिक नोट शेयर किया है। उन्होंने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि ये दुखद मौत शो के सेट पर हुई थी। प्रोडक्शन हाउस के सीईओ रंजीत अग्रवाल ने कहा कि वे पिछले 18 सालों से टीवी इंडस्ट्री में भारत और विदेश में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और अपने इनोवेटिव शो जैसे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बिदाई’, ‘अनुपमा’ और अन्य के साथ मनोरंजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा प्रतिभाशाली क्रू मेंबर्स के सहयोग से ही हमें इतनी सफलता मिलती है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वे हर सदस्य को अपना परिवार मानते हैं और टीम के हर व्यक्ति का प्रोडक्शन हाउस बहुत अच्छे से ध्यान रखता है और उन्हें समझता है। उन्होंने आगे बताया कि उस दिन क्या हुआ था।

इस गलती की वजह से हुई क्रू मेंबर की मौत

प्रोडक्शन हाउस ने बताया, ‘यह दुर्घटना 14 नवंबर, 2024 को फिल्म सिटी में अनुपमा की शूटिंग के दौरान हुई थी, जब कैमरा विक्रेता ने कैमरा अटेंडेंट श्री अजीत कुमार को भेजा था, जिन्होंने गलती से लाइट रॉड और कैमरा दोनों को एक साथ उठा लिया, जबकि उन्होंने जूते नहीं पहने थे और उन्हें बिजली का झटका लगा। डीओपी सेट पर था। यह एक ह्यूमन एरर था और उस व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। प्रोडक्शन हाउस ने तुरंत मृतक के परिवार के लिए पटना से मुंबई की फ्लाइट की व्यवस्था की। अस्पताल का खर्च भी उठाया गया।’

अनुपमा मेकर्स का ऑफिशियल स्टेटमेंट

बयान में आगे लिखा गया है, ‘हम ऐसी परिस्थितियों में अपने टीम के सदस्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम उन्हें अपने परिवार का अभिन्न अंग मानते हैं। ईश्वर स्वर्गीय श्री अजीत कुमार की आत्मा को शांति प्रदान करें जो अपने स्वर्गीय निवास चले गए। हमें विश्वास है कि एक जिम्मेदार प्रोडक्शन हाउस के रूप में हमारे द्वारा प्रदान किया गया बयान संतोषजनक है। हम कुछ निहित अफवाह फैलाने वालों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें। अन्यथा हम देश के कानून के अनुसार उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा, हम निर्माता निकायों जैसे कि प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (गिल्ड), इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC), इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA), इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) और मातृ संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के संपर्क में भी हैं।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version