कांग्रेस की बड़ी बैठक आज।- India TV Hindi

Image Source : PTI
कांग्रेस की बड़ी बैठक आज।

आज महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस के सभी उम्मीदवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। बैठक के दौरान उम्मीदवारों से वोटिंग का फीडबैक लिया जाएगा। वहीं काउंटिंग के बाद जीते विधायकों को एकजुट रखने का प्लान बनाया जाएगा। गुरुवार को मुंबई में महा विकास आघाड़ी की बैठक हुई। करीबन डेढ़ घंटे तक चली बैठक में संजय राउत, जयंत पाटिल, बालासाहब थोरात और सतेज पाटिल मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो बैठक में तीनों पार्टियों ने तय किया कि उनकी पार्टी के बागी जो जीत सकते हैं, उनसे अभी से संपर्क किया जाए। साथ ही नतीजों के बाद सभी पार्टियां अपने विधायकों को एक रखें, जरूरत पड़ने पर होटल में शिफ्ट करें, ताकि तोड़फोड़ की कोई गुंजाइश ना रहे। 

एग्जिट पोल में महायुति को बढ़त

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब महज 24 घंटे का वक्त बचा है। शनिवार सुबह 8 बजे से सभी 288 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि इस बार जनता ने किसे चुना है। नतीजों से पहले राजनीतिक पार्टियों में गुणा-गणित को लेकर माथापच्ची चल रही है। क्योंकि जो एग्जिट पोल्स सामने आए हैं, उन्होंने महा विकास अघाड़ी के लिए टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि MVA के नेता एग्जिट पोल को नकार कर जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं महायुति अभी से जश्न के मूड में दिख रही है। चुनाव नतीजों से पहले आए तमाम एग्जिट पोल के औसत की बात करें तो महायुति 149-165 सीट जीतकर सबसे बड़ा गठबंधन बन सकता है। वहीं महा विकास अघाड़ी को 114 से 132 सीटें मिल सकती है। वहीं छोटी पार्टियों और अन्य के खाते में 9 से 13 सीटे जा सकती हैं।

एमवीए नेताओं की हुई बैठक

गुरुवार को महा विकास अघाड़ी के नेताओं की बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले नांदेड पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनके सामने भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाए। महाविकास अघाड़ी की जीत के बाद नाना पटोले सीएम बनेंगे या नहीं, इस पर तो वह चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन नाना पटोले ने एक बात क्लीयर कर दी है कि अगर कांग्रेस ज्यादा सीट जीतती है तो सीएम कांग्रेस का ही होगा। वहीं नाना पटोले का ये बयान उनकी साथी पार्टियों को कबूल नहीं हैं। शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी शरद गुट ने सीएम के मुद्दे पर नाना पटोले की बात को सिरे से नकार दिया है। शिवसेना (यूबीटी) जहां उद्धव ठाकरे के आगे किसी से समझौता करने को तैयार नहीं है, वहीं एनसीपी शरद गुट नतीजों के बाद शरद पवार के फैसले का इंतजार करेगी। जाहिर है महा विकास अघाड़ी में जिस तरह नतीजों से पहले सीएम पद को लेकर संग्राम शुरू हो गया है, उससे साफ है कि आगे गठबंधन का रास्ता कांटों से भरा होगा। 

महायुति में सीएम पद पर सन्नाटा

वहीं दूसरी तरफ महायुति में नए सीएम को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है। देवेन्द्र फडणवीस का कहना कि मुख्यमंत्री को लेकर महायुति में कोई झगड़ा नहीं है, नतीजे के बाद सबकुछ आसानी से हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने के बाद तीनों पार्टियों नेता बैठेंगे और फैसला करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा। मेरा ये अनुभव है कि जब-जब वोटिंग का परसेंटेज बढ़ता है तो बीजेपी और हमारे मित्र पक्ष को फायदा पहुंचता है, इसलिए इस बार महाराष्ट्र में हमारी सरकार आएगी इसका मुझे पूरा भरोसा है। फिलहाल महाराष्ट्र में क्या होने वाला है, इसके लिए अभी एक दिन का और इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट से पहले महा विकास आघाड़ी की बड़ी मीटिंग, इस रणनीति पर काम करेगा गठबंधन

महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी कांग्रेस, सीएम पर हाईकमान लेगा फैसला: नाना पटोले





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version