मीरापुर में उपचुनाव में क्या हुआ।- India TV Hindi

Image Source : PTI
मीरापुर में उपचुनाव में क्या हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के तहत आने वाली मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान काफी विवाद हुआ था। यहां ककरौली गांव में दो समूह आपस में भिड़ गए और पथराव किया गया था। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी को हाथ में पिस्टल लेकर खड़े दिखाई दिए थे। अब मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं। आइए जानते हैं इस सीट पर कौन बाजी मार रहा है।

कौन-कौन हैं उम्मीदवार?

मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी की सुम्बुल राणा और RLD की मिथिलेश पाल के बीच है। बता दें कि आरएलडी और भाजपा एक साथ गठबंधन में हैं। मीरापुर से बहुजन समाज पार्टी ने शाहनजर, AIMIM ने मोहम्मद अरशद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के  जाहिद हुसैन को चुनाव मैदान में उतारा है।

कौन चल रहा आगे?

मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है। क्षेत्र में 24 में से 17 राउंड की गिनती हो चुकी है। RLD की मिथिलेश पाल को 60788  वोट मिले हैं। वह 20751 वोटों से आगे चल रही हैं। सपा की सुम्बुल राणा 40037 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जाहिद हुसैन को 17372 वोट मिले हैं। AIMIM के मोहम्मद अरशद को 13903 वोट मिले हैं।

अखिलेश ने उठाया था मुद्दा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पिस्टल लहराने वाले दारोगा को सस्पेंड करने की मांग की थी। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुये कहा था- “मीरापुर के ककरौली थानाध्यक्ष को निर्वाचन आयोग द्वारा तुरंत निलंबित किया जाए क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं।” इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी को रिवाल्वर के दम पर महिलाओं को मतदान करने से कथित तौर पर रोकते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- जिस प्रत्याशी के खिलाफ जारी किया गया फतवा, यूपी की सीसामऊ सीट पर लहरा दिया परचम

करहल सीट पर लालू और मुलायम के दामादों में चुनावी घमासान, जानें कौन चल रहा आगे

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version