Devendra Fadanvis, Eknath Shinde and Ajit pawar- India TV Hindi

Image Source : PTI
महायुति के नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सीएम पद को लेकर अनबन शुरू हो गई। सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी के नेता चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनें। वहीं, शिवसेना के विधायकों का मानना है कि महायुति को पहले की तरह एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री चुनना चाहिए। फडणवीस समर्थकों ने कहा “हम बीजेपी नेता, विधायकों और कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि देवेंद्र फड़नवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनें। देवेंद्र फाड़नविस ने पांच साल मुख्यमंत्री रहते बेहतरीन काम किया था, उन्हीं के चेहरे पर फिर 2019 में सरकार आयी थी। शिंदे शिवसेना के नेता को लग सकता है कि उनके नेता सीएम बनें पर फैसला तीनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता ही करेंगे और फडणवीस हमारी पसंद हैं।

मुख्यमंत्री पद पर शिंदे सेना के दावे से बीजेपी में नाराजगी है। बीजेपी नेता और विधायकों की मांग है कि देवेंद्र फड़नवीस को सीएम बनाया जाए। बीजेपी के मेनिफेस्टो कमेटी के प्रमुख और पूर्व सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने शिंदे सेना को आइना दिखाते हुए साफ शब्दों में कहा कि दबाव बनाने से कोई फायदा नहीं होगा। मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी झुकने वाली नहीं है।

विनय सहस्त्रबुद्धे का बयान

विनय सहस्त्रबुद्धे के अलावा सातारा से बीजेपी विधायक और शिवाजी महाराज के वंशज शिवेंद्र राजे भोंसले, बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर और बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व मंत्री संजय कूटे ने फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा “दबाव बनाने की कोशिश कोई कर रहा है तो दबाव बनेगा नहीं। दबाव तब बनता है, जब कोई दबने वाला हो। यहां कोई दबने वाला नहीं है। महाराष्ट्र की जनता ने आंकड़ों के आधार पर बता दिया है कि सीएम कौन बनेगा। अब दबाव, कुर्बानी इन शब्दों का कोई मतलब नहीं है। जो भी फैसला लिया जाएगा, सामंजस्य के आधार पर लिया जाएगा। सक्षम और अनुभवी नेतृत्व में सरकार बनेगी।”

बिहार पैटर्न पर क्या बोले?

बिहार के पैटर्न पर महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा “यह शिंदे सेना की डिमांड है। डिमांड रखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन हम गठबंधन धर्म को मानने वाले लोग हैं। हम अपनी मर्यादा में बात करेंगे। महाराष्ट्र की जनता के मन में जो है वही मुख्यमंत्री बनेगा।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version