सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
सांकेतिक तस्वीर

हाल में ही पिछले साल एक हॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई थी। जिसका नाम ओपेनहाइमर था। यह फिल्म तीन घंटे से भी ज्यादा की थी। यानी ये फिल्म काफी लंबी थी। लेकिन यह फिल्म अब तक बनी सबसे लंबी फिल्म की तुलना में कुछ भी नहीं है। आमतौर पर इस फिल्म को देखना किसी के बस की बात नहीं है। फिल्मों के लिए कोई पागल ही होगा जो इस मूवी को एक बार में पूरा देख लेगा। वैसे आमतौर पर इस फिल्म को टुकड़ों में देखा जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं। जिसे देखने में 2-3 घंटे का नहीं बल्कि पूरे 5 हफ्ते का समय लग जाएगा।  

रियल टाइम में बनी है पूरी फिल्म

इस फिल्म का नाम लॉजिस्टिक्स है। जो कि एक स्वीडिश फिल्म है। जिसे साल 2012 में बनाया गया था। इस फिल्म को एरिका मैग्नसन और डैनियल एंडरसन ने लिखा है। फिल्म की रिलीज के टाइम इसे उस वक्त की एक्पेरिमेंटल मूवी कहा गया था। इस फिल्म के राइटर्स को इसे बनाने की प्रेरणा साल 2008 में मिली थी। जो यह देखना चाहते थे कि आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की उत्पत्ति कहां से हुई। इस पूरी फिल्म को स्टॉकहोम के एक स्टोर से चीन के एक कारखाने तक रियल टाइम में शूट किया गया था।

Image Source : SOCIAL MEDIA

फिल्म का पोस्टर

पूरी फिल्म निपटाने में लग जाएगा एक महीने से भी ज्यादा का समय

अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं, तो आपको 51,420 मिनट का खाली समय निकालना होगा। यानी 857 घंटे या 35 दिन और 17 घंटे या फिर 5 हफ्तों से भी ज्यादा का समय आपको लग जाएंगे इस फिल्म को निपटाने में। इस फिल्म को रिव्यू करने वालों का मानना है कि लॉजिस्टिक्स इतनी लंबी फिल्म है कि बहुत ही कम लोग इसे पूरा देख पाए हैं। इस फिल्म को पहली बार जब रिलीज किया गया था। तब उस दिन 1 दिसंबर 2012 था और जब ये फिल्म खत्म हुई तब तारीख 6 जनवरी 2013 हो गई थी। इसे सबसे पहले उप्साला सिटी लाइब्रेरी में ‘द हाउस ऑफ कल्चर’, स्टॉकहोम में दिखाई गई थी। इस फिल्म का वर्ल्ड  प्रीमियर साल 2014 फ्रिंज फिल्म फेस्टिवल शेन्ज़ेन में हुआ था। इसके साथ ही इस फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया गया था।

ये भी पढ़ें:

खाने के लिए नहीं बल्कि इस काम में इस्तेमाल होती थी रुमाली रोटी, पता चलते ही आज से छोड़ देंगे खाना

Video: बीच बाजार लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बना रहा था लड़का, लोगों ने पीट-पीटकर उतार दिया वायरल होने का भूत

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version