Anil Kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
90’s में अनिल कपूर की इस फिल्म ने मचाई धूम।

हिंदी सिनेमा के ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से मशहूर यश चोपड़ा वो फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने दर्शकों को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। वह अपनी रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने से लेकर नए लोगों को मौका देने तक, के लिए वह हमेशा चर्चा में रहे। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘मशाल’ 1984 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसकी कहानी को खूब सराहा गया था। दिलीप कुमार और अनिल कपूर की इस फिल्म ने अपने बजट के मुकाबले दो कोई खास कमाई नहीं की थी। फिल्म की असफलता के बावजूद, अनिल कपूर के करियर में नया मोड़ आया, जिसने उन्हें स्टार बना दिया।

सनी देओल की ना से चमकी इस एक्टर की किस्मत 

फिल्म ‘मशाल’ से अनिल कपूर सुर्खियों में आए। फिल्म में अनिल कपूर ने एक गुस्सैल युवक की भूमिका निभाई थी। हालांकि, वह शुरू में इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। TOI के अनुसार, अनिल कपूर की भूमिका सनी देओल को ऑफर की गई थी। सनी के पिता धर्मेंद्र ने उन्हें इस ऑफर को न करने की सलाह दी क्योंकि उन्हें लगा कि उनके बेटे दिलीप कुमार के सामने फीके पड़ जाएंगे।

इस फिल्म चर्चा में आए अनिल कपूर

सनी देओल द्वारा ठुकराए जाने के बाद, अनिल कपूर के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन और कमल हासन से भी संपर्क किया गया। अमिताभ ने अपने बिजी शेड्यूल और कमल हासन ने कुछ पर्सनल कारणों की वजह से इस प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया था। जब दोनों सुपरस्टार ने भूमिका ठुकरा दी तो यह अनिल कपूर को दे दी गई, जिसे उन्होंने बिना कोई पैसा लिए ही कर लिया।

फ्लॉप फिल्म से बने स्टार

‘मशाल’ अनिल कपूर के करियर के लिए लकी साबित हुई। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड के Mr. India ने बताया, ‘फिल्म की शूटिंग के दौरान उन सात दिनों में उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला और यह उनकी सफलता रही।’ इसके बाद उन्होंने आगे कहा, ‘मशाल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इस मूवी ने मुझे ए-ग्रेड हीरो बना दिया। मुझे अभी भी याद है कि जब फिल्म रिलीज हुई थी तो मैं एक पत्रिका के कवर पेज पर छपा था, जिसका टाइटल ‘ए स्टार इज बॉर्न था।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version