Image Source : X
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त धमाका होने वाला है, जिसे आपके होश उड़ जाएंगे। इतना ही नहीं इस बार अरमान और अभिरा की जिंदगी उनका खास शख्स रोहित ही बर्बाद करता दिखाई देने वाला है, जिसे सभी को झटका लगने वाला है।
Image Source : X
स्टार प्लस का सबसे लंबे समय से चलते आने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जो अपने इमोशनल ड्रामा और धमाकेदार ट्विस्ट के साथ दर्शकों को अपनी ओर खींचे हुए। खासकर पांच महीने के लीप के बाद से तो शो में आए दिन नया नाटक देखने को मिला रहा है। अब फोकस अभिरा (समृद्धि शुक्ला) पर है जो इस बात से अनजान है कि दक्ष उसका बच्चा नहीं है।
Image Source : X
जबकि वह मानती है कि दक्ष उसका है, लेकिन सच्चाई यह है कि वह वास्तव में रूही (गर्वित साधवानी) और रोहित (रोमित राज) का बच्चा है, जिसे रोहित ने खुद अभिरा और अरमान (रोहित पुरोहित) को दिया था, जिसे लगता था कि रूही को ठीक होने में समय लगेगा।
Image Source : X
इस बीच, रूही कोमा से जल्दी ठीक हो जाती है, जिससे हर कोई चौंक जाता है जबकि रोहित और अरमान दोनों कई तकलीफ से जूझते हैं। रूही को रोहित के अजीब व्यवहार पर शक होने लगता है। उसे लगता है कि उसका नर्स के साथ कोई संबंध है। वहीं दक्ष के साथ अभिरा की लापरवाही से निराश रोहित को अपने बेटे को उन्हें देने के अपने फैसले पर पछतावा होता है। वह अरमान से अपना बच्चा वापस मांगता है।
Image Source : X
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में, दक्ष के जातकर्म समारोह में पूरे परिवार के सामने उसके माता-पिता के बारे में सच्चाई सामने आने वाली है। जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है, कावेरी पुजारी को अनुष्ठान के लिए शुभ दिन चुनने के लिए आमंत्रित करती है और पुजारी गुरुवार को चुनता है, जिससे पोद्दार परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है।
Image Source : X
हालांकि, रोहित तैयारियों की जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आता है, जिससे अरमान के साथ तनाव पैदा होता है। बाद में, अरमान रोहित के सामने जिम्मेदारी लेने के फैसले पर अपनी चिंताओं के बारे में खुलकर बात करता है। रोहित दावा करता है कि वह दक्ष का पिता है और ये घोषणा करता है कि जातकर्म के दिन, रूही बच्चे को गोद में लेकर अनुष्ठान करेगी।
Image Source : X
वह कहता है कि अरमान कल तक अभिरा को सच्चाई बता दे नहीं तो वह खुद इसका खुलासा कर देगा। इस बीच, अभिरा दूर से उन्हें बातचीत करता देखती है। उनके बीच बढ़ते तनाव से वह हैरान हो जाती है। बाद में, वह रोहित से भिड़ती है, उसे लगता है कि अरमान के साथ कुछ गड़बड़ है और रोहित फिर अभिरा को बताता है कि अरमान उसे कुछ छिपा रहा है, जिससे वह सदमे में आ जाती है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या अभिरा आखिरकार सच्चाई का पता लगा पाएगी।