arvind kejriwal- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी। हालांकि केजरीवाल ने ये कहा है कि आप राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा बना रहेगा। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने ये बात कही है। कहा जा रहा है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को मिली हार के बाद केजरीवाल ने ये फैसला लिया है।

कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं 




इससे पहले ही आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने हरियाणा चुनाव के बाद ही कहा था कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा। आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके देख चुकी है और उसे गठबंधन का कोई फायदा नहीं मिला था। अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कुछ सीटों पर तो आप ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है।

केंद्र सरकार पर जमकर भड़के केजरीवाल

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर जमकर भड़के और कहा कि राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। दिल्ली में डर का माहौल है, महिलाएं डरी हुई हैं। आज देश की राजधानी गैंगस्टर्स के कब्जे में है। व्यवसायियों के पास फिरौती की कॉल्स आ रही हैं। अगर वह कॉल पर ध्यान नहीं देता तो अगले ही दिन उसके घर या दुकान के बाहर फायरिंग की जाती है। गुंडे इसके बाद एक पर्ची भी छोड़ जाते हैं जिसमें धमकी दी जाती है। केजरीवाल ने आगे कहा, इतना ही नहीं, कल पदयात्रा के दौरान मुझपर तरल पदार्थ फेंका गया। मेरे एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विधायक भी गैंगस्टर से परेशान हैं।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version