गोली लगने से घायल गैंगस्टर राहुल बाबा- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
गोली लगने से घायल गैंगस्टर राहुल बाबा

रोहतकः हरियाणा के रोहतक में देर रात एसटीएफ और CIA की टीम के बीच गैंगस्टर राहुल बाबा और उसके साथियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में गैंगस्टर राहुल बाबा का साथी दीपक मारा गया। जबकि दो बदमाश घायल हैं। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में पुलिस पर राहुल बाबा गैंगस्टर ने अपने साथियों के साथ काफी देर तक फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की। राहुल बाबा और उसके साथी आयुष को पैर में गोली लगी जबकि तीसरा साथी दीपक एनकाउंटर में ढेर हो गया। दीपक यूपी के बागपत के बालिनी गांव का रहने वाला था।

लारेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ा है राहुल बाबा

बताया जा रहा है कि राहुल बाबा रोहतक का गैंगस्टर है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। राहुल बाबा ने गांव बोहर में शराब के ठेके पर तीन लोगो की हत्या और दो लोगों को घायल करने की जिम्मेदारी ली थी। इस ट्रिपल मर्डर में गैंगस्टर पलोटरा के भाई की हत्या की गई थी। गैंगस्टर राहुल बाबा देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ा हुआ है। राहुल बाबा और लारेंस  बिश्नोई के भाई के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किए हुए हैं।

एनकाउंटर में ढेर बदमाश दीपक की यूपी पुलिस को भी थी तलाश

घायल आयुष रोहतक का ही रहने वाला है। जबकि दीपक यूपी के बागपत का रहने वाला था। मृतक दीपक पर दो हत्याओं का आरोप है। यूपी पुलिस दीपक की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन देशी पिस्तौल भी बरामद किए हैं। अभी इस एनकाउंटर के बारे में रोहतक पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है। इतना जानकारी मिली है कि राहुल बाबा और उसके साथी आयुष और मृतक दीपक पर कई आपराधिक लूट,फिरौती,हत्या के कई मामले दर्ज हैं। 

Image Source : INDIA TV

गैंगस्टर राहुल बाबा

रोहतक पीजीआई में चल रहा बदमाशों का इलाज

पुलिस मुठभेड़ में दोनों घायल बदमाशो का इलाज पुलिस सुरक्षा में रोहतक के पीजीआई के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दोनों का हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि आज पुलिस आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दे सकती है।

रिपोर्ट- सुनील कुमार

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version