Vodafone Idea पिछले कुछ सालों से अपने घटते यूजर्स की वजह से परेशान रहा है। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स लाखों की संख्यां में हर महीने कम हो रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स खराब नेटवर्क कवरेज और कनेक्टिविटी की वजह से वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क से दूसरे ऑपरेटर में स्वीच कर रहे हैं। वहीं, कंपनी के महंगे प्लान भी इसका एक और कारण रहा है। हालांकि, अब वोडाफोन आइडिया ने नेटवर्क कवरेज के मामले में Jio और Airtel को पीछे छोड़ दिया है।
4G कवरेज सबसे बेहतर
वोडाफोन आइडिया दावा करता है कि हर घंटे 100 नए मोबाइल टावर अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। ओपन सिगनल की नई रिपोर्ट में Vi ने 4G नेटवर्क कवरेज में सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। ओपन सिगनल के नेटवर्क एक्सपीरियंस रिपोर्ट में वोडाफोन आइडिया ने 6 मुख्य परफॉर्मेंस मैट्रिक्स में Airtel, Jio और BSNL को पीछे छोड़ दिया है। ओपन सिगनल की यह रिपोर्ट 1 जून 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 के बीच किए गए सर्वे के आधार पर तैयार किया गया है।
Vi ने 4G वीडियो एक्सपीरियंस 4G लाइव वीडियो एक्सपीरियंस, 4G गेमिंग एक्सपीरियंस, 4G वॉइस ऐप एक्सपीरियंस, 4G डाउनलोड स्पीड एक्सपीरियंस और 4G अपलोड स्पीड एक्सपीरियंस में अन्य टेलीकॉम कंपनियों से आगे निकल गया है। वोडाफोन आइडिया का देश में एवरेज 4G डाउनलोड स्पीड 17.4 Mbps है, जो एयरटेल से 8 प्रतिशत और जियो से 22 प्रतिशत फास्ट है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वोडाफोन यूजर्स को ऑन-डिमांड लाइव स्ट्रीमिंग में बेहतर क्वालिटी का एक्सपीरियंस मिला है।
दो प्लान किए रिवाइज
वोडाफोन-आइडिया से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो कंपनी ने अपने दो सस्ते प्लान को रिवाइज कर दिया है। कंपनी के 289 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब पहले के मुकाबले कम वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी ने 289 रुपये वाले प्लान में पहले 48 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही थी। अब कंपनी केवल 40 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसके अलावा 479 रुपये वाले प्लान में पहले यूजर्स को 56 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जो अब घटकर 48 दिन रह गई है। इन दोनों प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स वैसे ही रहेंगे। इनमें बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें – WhatsApp के करोड़ों यूजर्स की मौज, आया नया फीचर, बेहतर होगा चैटिंग एक्सपीरियंस