Suraj Chaudhary- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
सूरज चौधरी

मिल्कीपुर: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। सांसद अवधेश प्रसाद पर टिकट को लेकर परिवारवाद का आरोप लगाकर सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला?

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा से टिकट को लेकर कलह शुरू हो गई है। सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाकर मिल्कीपुर क्षेत्र के सपा नेता सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ पार्टी छोड़ दी है। सांसद अवधेश प्रसाद पर उन्होंने परिवारवाद का आरोप लगाया है। 

उन्होंने वादा किया था कि सांसद बनने के बाद सूरज चौधरी को टिकट दिलवाएंगे लेकिन उन्होंने अपने बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिलवा दिया। सूरज चौधरी का दावा है कि अजीत प्रसाद लगभग 50 हजार वोट से हारेंगे। सूत्रों की मानें तो सूरज चौधरी भीम आर्मी के संपर्क में हैं।

सूरज चौधरी ने क्या कहा?

सूरज चौधरी ने कहा कि अवधेश प्रसाद को हम सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर चुनाव जिताने में रात दिन एक किया, अब चुनाव जीत जाने के बाद उपचुनाव लड़ने के लिए सिर्फ निष्क्रिय पुत्र अजीत ही दिखाई दे रहा है, जिसका लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना ही नहीं था।

सूरज ने कहा कि सांसद अवधेश ने लोकसभा चुनाव के दौरान मुझसे सैकड़ों बार वादा किया था कि जब वह सांसद बन जाएंगे तो मिल्कीपुर सीट से सूरज को उपचुनाव लड़ाएंगे। लेकिन चुनाव जीतने के दूसरे दिन से ही अवधेश एकदम बदल गए और झूठ बोलना शुरू कर दिया।

सूरज ने कहा कि आर्थिक शोषण एवं नुकसान के अलावा हम लोगों को अवधेश प्रसाद ने कुछ नहीं दिया। इसीलिए आज मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। मिल्कीपुर के हमारे साथी, हमारे मित्र, हमारे रिश्तेदार एवं  जनता जनार्दन जिनको यह बाहरी अवधेश प्रसाद जैसे लोग तरह-तरह का झूठ बोलकर बेवकूफ बनाते चले आ रहे हैं, उनके लड़के को उपचुनाव में उनकी कल्पना से भी ज्यादा वोटों से हराकर असली औकात दिखा देंगे। (इनपुट: अरविंद)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version