प्रतीकात्मक फोटो - India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के शक में एक महिला की हत्या कर दी। महिला की उम्र 40 वर्ष थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार को मद्देड़ थानाक्षेत्र के लादेड़ गांव में हुई, जब नक्सलियों ने यालम सुकरा नामक महिला को अगवा किया और उसे पास की एक पहाड़ी पर ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला का शव बाद में इलाके में फेंक दिया गया।

पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों की मद्देड़ क्षेत्रीय कमेटी का एक पर्चा बरामद किया, जिसमें महिला पर 2017 से पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि इस हत्या के बाद हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।

इस घटना के साथ ही नक्सलियों ने इस साल बीजापुर और आस-पास के 7 जिलों में अब तक 60 से अधिक लोगों की हत्या की है। इनमें से कुछ हत्याएं पुलिस मुखबिर के संदेह में की गईं। हाल ही में 6 दिसंबर को बीजापुर के बासागुड़ा क्षेत्र में एक महिला आंगनवाड़ी सहायिका की भी हत्या कर दी गई थी और 4 दिसंबर को बीजापुर के अलग-अलग स्थानों पर दो पूर्व सरपंचों की हत्या की गई थी।

आंगनवाड़ी सहायिका की हत्या

इससे पहले नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के संदेह में 45 वर्षीय आंगनवाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर गांव में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात नक्सलियों ने लक्ष्मी के घर में घुसकर उसके परिवार के सामने गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सली शव को आंगन में छोड़कर फरार हो गए। लक्ष्मी के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। 

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी एक पर्चा मिला, जिसमें लक्ष्मी पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- 

Farmer Protest LIVE: पहले दागे आंसू गैस के गोले फिर पुलिस ने बरसाए फूल, दिल्ली आने पर अड़े किसान- VIDEO

दिल्ली में अब कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, बारिश के बाद कोल्ड वेव का अलर्ट जारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version