आज के समय में स्मार्टफोन एक जरूरी गैजेट बन चुका है। स्मार्टफोन में हम कई सारी ऐप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ ऐसी ऐप्लिकेशन्स हैं जिनके बिना हमारे कई सारे काम भी रुक जाते हैं। वॉट्सऐप भी एक ऐसा ऐप्लिकेशन जो हमारे डेली रूटीन लाइफ में काफी काम आता है। पूरी दुनिया में करीब 4 बिलियन लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है।
वॉट्सऐप ने इस साल अपने प्लेटफॉर्म में कई सारे धमाकेदार फीचर्स जोड़े है। अब कंपनी साल के आखिरी महीने भी कुछ धांसू फीचर्स देने के मूड है। अगर आप अपने फ्रेंड सर्कल या फिर किसी अन्य के साथ चैटिंग करते हैं और स्टीकर्स का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपका चैटिंग एक्सपीरियंस बदलने वाला है। दरअसल वॉट्सऐप एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है।
वॉट्सऐप ने दिया बड़ा अपडेट
आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स को चैटिंग के दौरान स्टिकर शेयर करने की सुविधा देता है लेकिन अब कंपनी ने इसमें एक बड़ा अपडेट दिया है। अब यूजर्स अपने दोस्तों या फिर परिवार के सदस्यों के साथ पूरा का पूरा स्टिकर पैक ही शेयर कर पाएंगे। वॉट्सऐप के इस फीचर से प्लेटफॉर्म पहले से ज्यादा एडवांस बन पाएगा।
आपको बता दें कि वॉट्सऐप पिछले काफी दिनों से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। अब यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि फिलहाल वॉट्सऐप ने इस फीचर को आईफोन्स यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। लेकिन उम्मीद है कि इसे कंपनी जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोलआउट करेगी। इस फीचर की मदद से दूसरों को स्टीकर भेजना पहले से काफी आसान हो जाएगा।
कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने आईफोन वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें।
- अब आपको जिसको स्टीकर पैक सेंड करना है उसकी चैट ओपन करें।
- अब आपको पेज पर दिख रहे प्लस बटन पर क्लिक करके स्टिकर सेक्शन में जाना होगा।
- अब आपको उस स्टिकर के प्लस बटन पर टैप करना होगा जिसे आप सेंड करना चाहते हैं।
- अब आपको लास्ट स्टेप में शेयर के बटन पर क्लिक करना होगा।