kejriwal cm house- India TV Hindi

Image Source : X
शीशमहल

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं। ये वीडियो बीजेपी ने जारी किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने वीडियो जारी करते हुए इसे सेवन स्टार बंगला बताया है। ये वही बंगला है जहां पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहते थे।

वीरेंद्र सचदेवा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है, ”खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं, आज आपको दिखायेंगे भी! जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है। बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा ना लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के टैक्स पेयर्स की कमाई लूट रहे हैं।”

वीडियो ने कर द‍िया है बेनकाब!

वीडियो में साफ दिखता है कि केजरीवाल का घर किसी आम आदमी जैसा तो ब‍िल्‍कुल नहीं है। यह किसी 7 स्‍टार होटल जैसा दिखता है। अंदर से भी यह सभी सुख सुविधाओं से लैस है। ऑपरेशन शीशमहल में पहले ही बताया जा चुका था कि केजरीवाल के नए ‘महल’ में 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगे हैं। 4-4 लाख रुपये के कमोड हैं। करोड़ों का मार्बल लगा है। यह मामला सीएम हाउस के रेनोवेशन के नाम पर 45 करोड़ रुपये के खर्च से जुड़ा है। अभी तक सबकुछ डॉक्‍यूमेंट के जरिये दिखाया गया था। पहली बार नए सीएम आवास के अंदर का वीडियो सार्वजनिक हुआ है।

कुर्सी मिली तो केजरीवाल भी दूसरों जैसे ही बन गए

बीजेपी केजरीवाल की ईमानदारी पर सवाल खड़े करने लगी है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल वही हैं जो कभी कहते थे कि उन्‍हें 4-5 से ज्‍यादा कमरों वाले मकान की जरूरत नहीं है। वीआईपी कल्‍चर को लेकर वह हमलावर रहते थे। लेकिन, ऑपरेशन शीशमहल ने दिखाया है कि जब उन्‍हें कुर्सी मिली तो वह भी दूसरों जैसे ही बन गए। अलबत्‍ता, कई मामलों में तो उन्‍होंने दूसरों को भी पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कहां गायब हो गए थे राघव चड्ढा? ‘आप की अदालत’ में खुद दिया जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, ‘बीजेपी वोटर लिस्ट से नाम कटवा रही है’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version