Shivaji Satam- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
बॉलीवुड एक्टर का कमबैक

प्रोफेशनल लाइफ में सफलता मिलना उतना ही मुश्किल है, जितना सही समय पर किसी का कोई सपना पूरा होना। वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी होते हैं जो अपने सपने को साकार करने के लिए सरकारी नौकरी भी छोड़ देते हैं। आज हम एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं जो पहले गवर्नमेंट जॉब करते थे। वह बैंक में बतौर कैशियर काम कर चुके हैं, लेकिन बाद में उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ओर रुख किया। ‘वास्तव’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘सूर्यवंशम’ और ‘नायक’ जैसी हिंदी सिनेमा की हिट फिल्मों की सीरीज में काम किया है। इतना ही नहीं, वह टीवी दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय और पसंदीदा चेहरों में से एक है।

बैंकर से बने एक्टर

हम किसी और की नहीं बल्कि शिवाजी साटम की बात कर रहे हैं। जी हां, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वह एक बैंक कर्मचारी थे, लेकिन रामानंद सागर की ‘रामायण’ के एक अभिनेता के साथ उनकी बहुत अच्छी दोस्ती थी, जिसने उन्हें स्क्रीन पर डेब्यू करने के लिए कहा। उनके करियर ग्राफ को जानने से पहले, जानें कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म कैसे साइन की और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कैसे एंट्री की। शिवाजी ने उनके बैंक द्वारा होस्ट किए गए एक कंपटीशन में भाग लिया था। इसके बाद उनके मन में एक्टर बनाने की इच्छा पनपने लगी और ये उनका सपना बन गया, जिसे वह पूरा करना चाहते थे।

फिल्मों और टीवी पर इस एक्टर का रहा राज

इस बीच, अभिनेता की मुलाकात बाल धुरी से हुई जो ‘रामायण’ में राजा दशरथ की भूमिका के लिए मशहूर थे। बाल धुरी मराठी सिनेमा में भी अपना दमखम दिखा चुके थे। बैंक में हुए कंपटीशन के दौरान शिवाजी को देखकर उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए, बाल धुरी ने उन्हें अपनी मराठी म्यूजिकल ड्रामा में पहला ब्रेक दिया। इसके अलावा, 75 वर्षीय अभिनेता ने 1980 में लोकप्रिय टीवी शो ‘रिश्ते-नाते’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। कुछ समय बाद उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘पेस्टनजी’ (1988) मिली, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी नजर आए थे। बाद में वह ‘पुकार’, ‘गर्व: प्राइड एंड ऑनर’ और ‘उत्तरायण’ में दिखाई दिए। शिवाजी साटम बॉलीवुड में संजय दत्त, सलमान खान और अमिताभ बच्चन संग भी काम कर चुके हैं।

सीआईडी से कमबैक करेंगे शिवाजी साटम

टेलीविजन जगत में उनके काम की बात करें तो शिवाजी साटम को सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन धारावाहिकों में से एक ‘सीआईडी’ में एसीपी प्रद्युमन के रूप में भी जाना जाता है। उनके करियर की बात करें तो, वह  CID के नए सीजन में 6 साल बाद एसीपी प्रद्युमन के किरदार में टीवी स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version