बिग बॉस 18 में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच नोक-झोंक होती रहती है। कभी ये कंटेस्टेंट राशन पर एक-दूसरे से लड़ पड़ते हैं तो कभी ड्यूटी को लेकर। शो में आगे निकलने के लिए ये कंटेस्टेंट अपना पूरा दम-खम दिखा रहे हैं। इस बीच फिर से टाइम गॉड बनने का भी टास्क आ गया और एक बार फिर घरवालों में टाइम गॉड बनने के लिए घमासान होने वाला है। हो भी क्यों ना, टाइम गॉड की कुर्सी स्पेशल पावर के साथ जो आती है। ऐसे में हर कंटेस्टेंट अपना जोर लगा देता है कि वह इस कुर्सी तक पहुंच जाए। अब बिग बॉस 18 में फिर टाइम गॉड बनने के लिए एक बार फिर दो कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते नजर आएंगे।
बिग बॉस 18 में टाइम गॉड का टास्क
बिग बॉस 18 में टाइम गॉड बनने के लिए फिर टास्क होने वाला है, जिसमें अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच महासंग्राम होता दिखाई देगा। एक तरफ जहां ईशा, अविनाश, रजत दलाल और विवियन डीसेना ने टाइम गॉड बनने के लिए प्लानिंग-प्लॉटिंग शुरू कर दी, वहीं करणवीर मेहरा भी अपनी टीम के साथ मिलकर स्ट्रेटजी बनाते दिखे। हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें बिग बॉस टाइम गॉड के लिए नए टास्क का ऐलान करते हैं।
टाइम गॉड की कुर्सी के लिए फिर छिड़ेगी जंग
प्रोमो में दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट्स को एक बड़े से बर्तन में पानी लेकर लगातार चलते रहना है और इसे लगातार बनाए रखना है, जो सबसे लंबे समय तक अपने बर्तन में पानी बचाए रखने में कामयाब होगा वही घर का अगला टाइम गॉड बनेगा। प्रोमो वीडियो में अविनाश मिश्रा कहते हैं कि नपती और चोमू (करणवीर मेहरा और दिग्विजय राठी) दोनों को बाहर करो। दूसरी तरफ ईशा सिंह कहती हैं, जिसे बाहर करना है कर दो, लेकिन मेरा बंदा तो अंदर होना चाहिए। वहीं करणवीर मेहरा अपनी टीम के साथ टाइम गॉड के टास्क के लिए अपनी कमर कसते दिखाई देते हैं। चाहत पांडे, करणवीर मेहरा के साथ मिलकर गेम खेलती दिखाई देती हैं। वहीं विवियन, अविनाश, तजिंदर बग्गा और ईशा सिंह के साथ हैं।
कौन बनेगा टाइम गॉड?
बिग बॉस 18 में इस बार रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन के बीच टाइम गॉड की कुर्सी के लिए जंग छिड़ने वाली है। वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की बात करें तो जिन सदस्यों के नाम नॉमिनेट हुए हैं, उनमें दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे, एडिन रोज, तजिंदर बग्गा, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के नाम शामिल हैं।