Keerthi Suresh, Antony Thattil- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
एंटनी थाटिल की हुईं कीर्ति सुरेश

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादी के बंधन में बंध चुकी है। उन्होंने ने 12 दिसंबर को लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड, बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों के साथ शादी की। एक्ट्रेस ने अपने डेस्टिनेशन वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर रात को शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में, दुल्हन कीर्ति सुरेश अंडाल कोंडई के साथ मदीसर साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि एंटनी थाटिल साउथ इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

कीर्ति ने पति एंटनी संग शेयर की शादी की तस्वीरें

कीर्ति सुरेश ने पति एंटनी संग शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘#ForTheLoveOfNyke’ और साथ में एक दिल वाला इमोजी भी लगाया है। कीर्ति रेड और ग्रीन कलर की चमकीली मदीसर​ साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसे अंडाल कोंडई के साथ पूरा गया है। एक्ट्रेस ने अपने दुल्हन लुक को सुंदर बनाने के लिए मिनिमल मेकअप और गोल्ड ज्वेलरी पहनी है। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को माला पहनाने के बाद गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वे एक-दूसरे को देख रहे हैं। वहीं एक में अपने पेट डॉग के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए।

कीर्ति-एंटनी की ये तस्वीर देख हो जाएंगे इमोशनल

एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसकी तीसरी तस्वीर देख आपकी आंखें नम हो जाएंगी, जिसमें कीर्ति मंडप पर रोते दिखा रही है और एंटनी उनके आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं। कीर्ति और एंटनी ने करीब 15 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है। कीर्ति सुरेश फिल्म निर्माता जी. सुरेश कुमार और एक्ट्रेस मेनका की बेटी हैं। कीर्ति ने 2000 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली बतौर लीड फिल्म ‘गीतांजलि’ थी जो 2013 में रिलीज हुई थी।

थलपति का कीर्ति सुरेश की शादी में दिखा जलवा

इस बीच, काम की बात करें तो एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं शादी की तस्वीरें शेयर करने के तुरंत बाद, राशि खन्ना, मौनी रॉय, हंसिका मोटवानी और अन्य कई हस्तियों ने कपल को बधाई दी। अभिनेता थलपति विजय भी कीर्ति और एंटनी की शादी में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें थलपति विजय पारंपरिक पोशाक में कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version