Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

Team India Schedule on 15th December: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय काफी बिजी है। भारतीय मेन्स टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेल रही है। पहले 2 टेस्ट मैचों के बाद 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हो गया। हालांकि पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर ही फेंके जा सके। भारत ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवरों में 28 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। इसके बाद बारिश के कारण आगे खेल नहीं हो सका और दिन का खेल खत्म कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब दूसरे दिन के खेल पर सभी की नजरें लगी होंगी।

भारतीय टीम इस टेस्ट मैच के अलावा 2 और मुकाबले 15 दिसंबर यानी संडे के दिन खेलती नजर आएगी। जी हां, भारतीय फैंस के लिए संडे का दिन सुपर संडे होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल का आगाज सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर होगा। फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लुत्फ उठा पाएंगे। 

एक्शन से भरपूर सुपर संडे

टेस्ट मैच के अलावा टीम इंडिया एक और मुकाबला खेलती नजर आएगी। ये मैच 15 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। दिलचस्प बात ये है कि इस मैच में भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मुकाबले के जरिए दोनों टीमें पहली बार खेले जा रहे ACC वूमेन्स अंडर-19 एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेंगी।

ACC महिला अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच डिटेल्स

  • तारीख और दिन: रविवार, 15 दिसंबर
  • समय: सुबह 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • वेन्यू: बयूमास ओवल, कुआलालंपुर
  • कहां देखें मुकाबला: सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी 
  • लाइव स्ट्रीमिंग: सोनीलिव ऐप (SonyLiv App) और वेबसाइट

भारत बनाम वेस्टइंडीज

गाबा टेस्ट मैच और वूमेन्स अंडर-19 एशिया कप के अलावा भारतीय टीम संडे की शाम को एक तीसरा मुकाबला भी खेलेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में T20I सीरीज का आगाज करेगी। ये मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा जिसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। इस सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगी।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version