जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में अपने काम से अपनी पहचान बनाई है और अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी मस्कुलर बॉडी और फिटनेस के लिए भी बेहद मशहूर हैं। आज यानी 17 दिसंबर को जॉन अब्राहम का जन्मदिन है। इंडस्ट्री में एक्शन हीरो वाली छवि रखने वाले जॉन अब्राहम 52 साल के हो गए हैं। हालांकि, एक्टर की शक्ल-सूरत और फिटनेस देखकर शायद ही कोई कह सके कि वह 52 साल के हो गए हैं, लेकिन ये सच है। जॉन अब्राहम इंडस्ट्री के फाइनेस्ट एक्शन हीरोज में से एक हैं, लेकिन वह रोमांटिक और कॉमिक हीरो की भी भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इसके अलावा वह गजब के मॉडल भी हैं। एक्टिंग में उनकी एंट्री मॉडलिंग के बाद ही हुई है। चलिए उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं कि फिल्मों में उनकी एंट्री कैसे हुई।
मॉडलिंग से एक्टिंग में रखा कदम
फिल्मी दुनिया में नाम कमाने से पहले जॉन अब्राहम मॉडलिंग किया करते थे और एक एड एजेंसी से जुड़े हुए थे। जॉन ने मॉडलिंग के दौरान ही कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया और धीरे-धीरे मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन गए। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनकी फिल्मों में भी एंट्री हो गई। फिल्म मेकर महेश भट्ट ने जॉन को अपनी फिल्म में एक्टिंग का पहला मौका दिया और वो भी हीरो के तौर पर।
फ्रेश चेहरे की तलाश में थे महेश भट्ट
उन दिनों महेश भट्ट अपनी फिल्म ‘जिस्म’ के लिए नए चेहरे की तलाश में थे और फिल्म के लिए एक ऐसा हीरो ढूंढ रहे थे जिसकी पर्सनालिटी संजय दत्त जैसी हो। महेश भट्ट की ये खोज जॉन अब्राहम पर आकर खत्म हुई। वह अपनी फिल्म के लिए जिस तरह के लुक वाला हीरो तलाश कर रहे थे, उन्हें जॉन में वो सब दिखा। महेश भट्ट ने जॉन को बताया कि वह जिस फिल्म के लिए उन्हें बतौर लीड हीरो कास्ट करना चाहते हैं, वो लीक से हटकर है। ऐसे में दर्शक ये तय करेंगे कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं।
जॉन अब्राहम का एक्टिंग डेब्यू
इसी के साथ जॉन ने 2003 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। अपने 20 साल से ज्यादा के करियर में जॉन अब्राहम ने हीरो से लेकर विलेन तक, हर तरह के किरदार निभाए हैं और अब वह बतौर फिल्म निर्माता भी काम कर रहे हैं।
अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम का बाइक लव
बाइक्स को लेकर जॉन अब्राहम का प्यार जगजाहिर है। अक्सर उन्हें अपनी बाइक्स के साथ पोज करते देखा जाता है। जॉन के पास बाइक का शानदार कलेक्शन है। अभिनेता के पास यामहा वी-मेक्स 998CC इंजन वाली सुपर बाइक है, जिसकी कीमत 28 लाख के करीब है। इसके अलावा उनके पास Dukati Panigale V4, सुजुकी जीएसएक्स – आर1000, कावासाकी निंजा ZZR 1400 और बीएमडब्ल्यू 1000 आरआर सहित और भी कई शानदार बाइक्स हैं।