आज के समय में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करना जितना कॉमन है, उतना ही नॉर्मल लोगों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहना भी हो गया है। दूसरे लोगों की तरह आप भी शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप हर दिन वायरल होने वाले वीडियो को देखते ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी लड़ाई और स्टंट का वीडियो वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने अलग-अलग जगहों पर ओपन जिम देखा ही होगा। जिन लोगों को ओपन जिम के बारे में नहीं पता उन्हें बता दें कि बड़े पार्कों में एक्सरसाइज के लिए कुछ मशीन लगाई जाती हैं और लोग उसका इस्तेमाल करते हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक मशीन पर अंकल एक्सरसाइज कर रहे हैं। वो बिल्कुल सही तरीके से एक्सरसाइज कर रहे हैं मगर फिर भी एक शख्स ने ऐसे ही उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नादान परिंदा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट करके रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- मुझे आज पता चला कि इसको ऐसे यूज करते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- उड़ता पंछी। तीसरे यूजर ने लिखा- परी के पापा। चौथे यूजर ने लिखा- बहुत मजा आ रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- पापा ही परी है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें-
इन दोनों की अंग्रेजी सुनकर तो अंग्रेजों के भी होश उड़ जाएंगे, एक बार आप भी देखिए वायरल Video
नाई ने शख्स के सिर पर डाल दिया ठंडा पानी, फिर जो हुआ उसे देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी