Karan Aujla- India TV Hindi

Image Source : X
करण औजला के कॉन्सर्ट में हुई मारपीट

सिंगर करण औजला रविवार, 15 दिसंबर को अपने ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर’ के लिए दिल्ली एनसीआर आए थे। हालांकि, करण के कॉन्सर्ट में लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जहां कॉन्सर्ट में शामिल लोग एक-दूसरे पर डिब्बे फेंकते और हाथापाई करते देखे गए। कॉन्सर्ट के वीआईपी लाउंज में यह लड़ाई देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस को इस मामले हस्तक्षेप करना पड़ा। कॉन्सर्ट के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे कॉन्सर्ट की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। दिलजीत दोसांझ के बाद अब करण औजला का कॉन्सर्ट विवादों में फंसता नजर आ रहा है।

करण औजला के कॉन्सर्ट में हुई हाथापाई

करण औजला का ये कॉन्सर्ट गुरुग्राम के एयरिया मॉल में हुआ, जहां 12000 से ज्यादा लोग मौजूद थे जहां लोगों ने एक-दूसरे पर डिब्बे फेंके और मारपीट की। करण ने गुरुग्राम में अपने कॉन्सर्ट में रैपर बादशाह संग परफॉर्मेंस देते हुए सभी को चौंका दिया। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन जो इन दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। वह भी इस इवेंट में नजर आए। अपने परफॉर्मेंस के बाद, सिंगर करण ने कहा, ‘गुरुग्राम का धन्यवाद! आज की रात बहुत शानदार थी! आप लोग अच्छे से जानते हैं कि एक बेहतरीन पार्टी और जश्न कैसे मनाया जाता है! वरुण, बादशाह भाई को आज रात आने के लिए धन्यवाद।’ उन्होंने तौबा तौबा, सॉफ्टली और मेकिंग मेमोरीज जैसे अपने चार्ट-टॉपिंग हिट गाने भी गए। करण औजला 17 और 19 दिसंबर को दिल्ली में फिर से धमाका करेंगे।

करण औजला ने बॉलीवुड में मचाई धूम

‘तौबा तौबा’ से धूम मचाने वाले करण औजला का भारत दौरा 7 दिसंबर, 2024 को चंडीगढ़ से शुरू हुआ था और ये 5 जनवरी, 2025 को हैदराबाद में खत्म होगा। सिंगर 21 और 22 दिसंबर को मुंबई, 24 दिसंबर को कोलकाता, 29 दिसंबर को जयपुर और 31 दिसंबर को अहमदाबाद धमाका करने वाले हैं। विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ के अपने गाने ‘तौबा तौबा’ की जबरदस्त सफलता के बाद करण औजला सोशल मीडिया सनसनी बन गए।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version