भारतीय स्टेट बैंक- India TV Hindi

Image Source : SBI
भारतीय स्टेट बैंक

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी (SBI) ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (SBI JA Recruitment) के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऐसा सकते हैं। याद रहे कि इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2025 है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई में 13735 जूनियर एसोसिएट के पद पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार जान लें इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स के एग्जाम फरवरी 2025 के माह में और मेन एग्जाम मार्च या फिर अप्रैल 2025 में किए जा सकते हैं।

भर्ती के लिए क्राइटेरिया

क्वालिफिकेशन

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, इंटेग्रेटेड डुअल डिग्री (आईडीडी) सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आईडीडी पास करने की तारीख 31 दिसंबर, 2024 को या उससे पहले हो।

इसके अलावा, जो लोग अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के अधीन अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं कि यदि अनंतिम रूप से चयनित होते हैं, तो उन्हें 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले ग्रेजुएशन एग्जाम पास करने का प्रमाण देना होगा।

आयु सीमा

आयु सीमा क्राइटेरिया के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2024 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल, 1996 से पहले और 1 अप्रैल, 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आवेदकों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version