Money Heist

Image Source : INSTAGRAM
मनी हाइस्ट

फिल्मी पर्दे पर दर्शकों को हीरो का मतलब हर कीमत जीत मालूम है। लेकिन फिल्मी पर्दे के कुछ विलेन ऐसे भी हैं जिन्होंने न केवल पर्दे पर हीरो की हैकड़ी निकाली, बल्कि अपनी पॉपुलरिटी से पूरी दुनिया में छा गए। हम आज आपके लिए एक ऐसे ही खलनायक की कहानी लेकर आए हैं, जिसने गलत रास्ते पर चलकर भी तमाम हीरोज को धूल चटाई। इतना ही नहीं इस विलेन को लोगों ने भी सिर आंखों पर बिठाया और दुनियाभर में खूब नाम कमवाया। हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ की। इस सीरीज में ‘प्रोफेसर’ नाम के विलेन को हीरो से भी ज्यादा प्यार मिला था। इतना ही नहीं स्पेनिश भाषा में ये सीरीज भारत समेत पूरी दुनिया में सुपरहिट रही थी। 

पांच सीजन में आई कहानी, हर सीजन धमाकेदार

दरअसल मनी हाइस्ट को सबसे पहले 2017 में स्पेनिश भाषा में बनाया गया और एंटीना नाम के स्पेनिश नेटवर्क पर इसे प्रीमियर किया गया। इस भाषा में इसका नाम था (La casa de papel) जिसका मतलब होता है कि पेपर का घर यानी पैसों का घर। इस सीरीज के 2 सीजन लोकल नेटवर्क पर 2-2 एपिसोड में प्रीमियर किया गया। इसके बाद इस सीरीज को नेटफ्लिक्स ने एक्वायर किया और 2018 में एक नए सिरे से इसका सीजन 3 निकाला। इस सीरीज का नेटफ्लिक्स पर नाम रखा गया ‘मनी हाइस्ट’। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही ये तीसरा सीजन सुपरहिट रहा। लोगों ने इसे खूब प्या दिया। इसके बाद इसके अगले 2 सीजन की भी घोषणा नेटफ्लिक्स ने कर दी। 2021 में इसका चौथा और  पांचवां सीजन रिलीज किया गया। रिलीज होते ही ये सीरीज भारत समेत पूरी दुनिया में सुपरहिट रही। 2021 में नेटफ्लिक्स ने ही बताया थआ कि ये सीरीज 670 करोड़ घंटों बार देखी जाने वाली नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे बड़ी ग्लोबली हिट सीरीज बन गई है। 

हीरो की हेकड़ी निकलते विलेन की कहानी

सीरीज की कहानी एक लूट पर आधारित है। एक तेज और शातिर दिमाग का प्रोफेसर है जो सीरीज का विलेन है। अपने भाई और साथी बदमाशों के साथ मिलकर एक टीम बनाता है। ये टीम एक बैंक में सोने की लूट प्लान करती है। बैंक पर ये प्रोफेसर की गैंग धावा बोलती है तो वहां कुछ लोग मौजूद होते हैं। जिन्हें अगवा कर लिया जाता है। सीरीज की कहानी इतनी दमदार है कि देखने वाले लोग भी हीरो का नहीं विलेन के पक्ष में अपनी भावनाएं दिखाते हैं। इस सीरीज का विलेन यानी प्रोफेसर हर सीजन में नए हीरो की हेकड़ी निकलता है और आखिर में जीत जाता है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version