spy camera

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक ‘प्ले स्कूल’ के शौचालय में लगे बल्ब के होल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी ने ऑनलाइन ‘स्पाई कैमरा’ मंगवाया था।

बल्ब होल्डर से लाइट आती दिखी तो हुआ शक

‘प्ले स्कूल’ की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गईं। इसी दौरान उनकी नजर बल्ब के होल्डर पर पड़ी। वहां से लाइट आती दिखी तो उसे संदेह हुआ। उसने स्कूल के गार्ड को बुलाकर चेक करवाया तो उसमें एक ‘स्पाई कैमरा’ लगा हुआ मिला। उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के डायरेक्ट नवनीश सहाय को दी। आरोप है कि उन्होंने इस पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया।

पीड़िता का दावा है कि इससे पूर्व भी उन्हें स्कूल के शौचालय में एक ‘स्पाई कैमरा’ मिला था, जिसे उन्होंने डायरेक्टर को दिया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सुरक्षा गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा उनसे डायरेक्टर ने ही लगवाया था।

मोबाइल और कंप्यूटर पर लाइव देखता था डायरेक्टर

पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि कैमरे में ना तो कोई चिप लगी है और ना ही कोई रिकॉर्डिंग होती है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कैमरा सिर्फ लाइव ही दिखा सकता है इसलिए वह कैमरे की मदद से कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए टॉयलेट में जाने वाले व्यक्ति को लाइव देख लेता था।

आरोपी ने यह भी बताया कि उसने यह कैमरा पिछले दिनों ही ऑनलाइल मंगवाया था। कैमरा बल्ब हॉल्डर में छिपा हुआ रहता है इसलिए इसे आसानी से कोई पकड़ नहीं सकता। फिलहाल पुलिस सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका की भी जांच कर रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version