नई दिल्ली: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात संसद भवन के पीएम कार्यालय में हुई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन होने वाला है। इस साहित्य सम्मेलन का निमंत्रण पत्र देने के लिए शरद पवार पीएम मोदी से मिले। शरद पवार इस सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष हैं।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर से बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी यह मुलाकात किसानों के मुद्दे पर हुई है।