किसान क्रेडिट कार्ड

Photo:FILE किसान क्रेडिट कार्ड

Kisan Credit Card या KCC किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय स्कीम्स में से एक है। साल 1998 में किसानों के लिए लोन प्रोसेस को सरल बनाने के उद्देश्य से केसीसी स्कीम को लाया गया था। इसमें किसानों को कृषि कार्यों के लिए लोन दिया जाता है। इस स्कीम में किसानों को 4% की बेहद किफायती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस स्कीम में आवेदक के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है और कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। इस स्कीम में अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। अधिकतम लोन अवधि 5 साल है। किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी भी 5 साल की होती है।

पहले केसीसी लोन में 1.60 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए गारंटी की जरूरत होती थी। अब हाल ही में आरबीआई ने गारंटी फ्री लोन की सीमा 2 लाख रुपये कर दी है। यानी 2 लाख रुपये तक का लोन आपको बिना किसी गारंटी के मिल जाएगा।

KCC लोन के लिए कैसे करें अप्लाई?

स्टेप 1. आप जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. यहां आप ऑप्शंस की लिस्ट में से किसान क्रेडिट कार्ड को चुनें।
स्टेप 3. अब अप्लाई पर क्लिक करने पर वेबसाइट आपको एप्लिकेशन पेज पर ले जाएगी।
स्टेप 4. जरूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म को भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपको एक एप्लिकेशन रेफ्रेंस नंबर मिलेगा। अगर आप स्कीम के योग्य हैं तो बैंक 3 से 4 वर्किंग डेज में आपसे संपर्क करेगा।

ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

1. एप्लिकेशन फॉर्म
2. दो पासपोर्ट साइज के फोटो
3.आईडी प्रूफ जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट
4. एड्रेस प्रूफ जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
5. राजस्व अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भूमि का प्रमाण
6. फसल पैटर्न (उगाई गई फसल)
7. 2 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए सिक्यूरिटी डॉक्यूमेंट्स

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version