saif ali khan

Image Source : INSTAGRAM
कब आएगा कॉकटेल का सीक्वल?

साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ ने दीपिका पादुकोण के करियर की दिशा बदल दी थी। इस फिल्म ने न केवल दीपिका की अभिनय क्षमता को सामने रखा, बल्कि कई औसत फिल्मों के बाद भी लोगों को उन्हें गंभीरता से लेने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और डायना पेंटी के मुख्य भूमिका वाली, दिनेश विजान की कॉकटेल भी सभी लोगों के लिए एक रिलेवेंट फिल्म साबित हुई। अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म का दूसरा पार्ट तो आएगा, लेकिन पहले पार्ट से इसका कोई कनेक्शन नहीं होगा।

मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ये सितारे

अब खबर है कि जल्द ही कॉकटेल 2 बनने जा रही है। इस बार इस फिल्म में बिल्कुल नई स्टारकास्ट नजर आएगी। खबर है कि इस फिल्म के लिए दिनेश विजान और लव रंजन एक साथ आ रहे हैं। फिलहाल कॉकटेल 2 को लेकर शाहिद कपूर और कृति सेनन चर्चा में हैं। वहीं अब तीसरी लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ गया है।

रश्मिका भी होंगी हिस्सा

रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को इसके लिए अप्रोच किया गया है। गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर के एक साथ काम करने की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं। ऐसा लग रहा है कि कॉकटेल 2 ही वो फिल्म बनने वाली है।

शाहिद-रश्मिका पहली बार साथ काम करेंगे

पहले वे साल 2023 में अनीस बज्मी की एक कॉमेडी-ड्रामा में काम करने वाले थे, लेकिन डील नहीं हो पाई। अब कॉकटेल 2 में दोनों की फ्रेश जोड़ी को देखना मजेदार होगा। वहीं, कृति सेनन और शाहिद कपूर ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में साथ काम किया है। फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई।

फिल्म की कहानी लव रंजन ने लिखी है

फिल्म को लव रंजन ने लिखा है, जबकि इसका निर्देशन होमी अदजानिया करेंगे। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ दोस्ती की एक बेहतरीन कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में कॉकटेल की तरह ही लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। स्टार कास्ट और रिलीज डेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। फिलहाल इस तिकड़ी को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version