अफगानिस्तान में हुआ सड़क हादसा

Image Source : AP
अफगानिस्तान में हुआ सड़क हादसा

काबुल: अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में कुल 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 76 लोग घायल हुए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को इन हादसों के बारे में जानकारी दी है। गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता हाफिज उमर ने कहा कि बुधवार देर रात काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई जबकि दूसरी दुर्घटना उसी राजमार्ग पर दूसरे इलाके में हुई। 

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा, “घायलों को गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।” उमर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को काबुल स्थानांतरित किया गया है और मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। 

Image Source : AP

अफगानिस्तान में हुआ सड़क हादसा

पहले भी होते रहे हैं हादसे

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इसी सप्ताह सोमवार (16 दिसंबर 2024) को अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। हादसे के दौरान एक परिवार को ले जा रहा वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले उत्तरी बदख्शां प्रांत में एक जीप के नदी में गिर जाने से 6 मुसाफिरों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। अफगानिस्तान में घातक सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में सड़कों की खराब स्थिति, लापरवाही से वाहन चलाना और सुरक्षा उपायों की कमी शामिल है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 11 आतंकियों को किया ढेर

Year Ender 2024: साल 2024 में हुए ये बड़े विमान हादसे, कई मशहूर हस्तियों ने गंवाई जान

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version