Muslim Man, Muslim Man Adopt Hinduism, Ghar Wapsi

Image Source : INDIA TV
सनातन धर्म में शामिल होने पर अनुष्ठान करते फतेह बहादुर सिंह उर्फ फखरुद्दीन।

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के एक मुस्लिम युवक ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से दुखी होकर सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया और अपना नाम बदलकर फतेह बहादुर सिंह रख लिया। फखरुद्दीन खान नाम के इस शख्स ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से आहत होकर हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के नेतृत्व में फखरुद्दीन की ‘घर वापसी’ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

‘तलवार के डर से इस्लाम अपनाने वालों की घर वापसी चाहता हूं’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतापुर के माता श्री काली देवी मंदिर में हवन पूजन के साथ इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। इस दौरान फतेह बहादुर सिंह उर्फ फखरुद्दीन ने पहले अपने बाल कटवाए, फिर दाढ़ी कटवाकर स्नान किया और मंदिर में हवन पूजा की। फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि वह पहले से ही गोसेवा में सक्रिय हैं और उनके पूर्वज हिंदू क्षत्रिय थे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार ने उन्हें बुरी तरह आहत किया है। उन्होंने कहा, ‘अब मैं उन सभी लोगों की घर वापसी चाहता हूं, जिन्हें आक्रांताओं ने तलवार के डर से इस्लाम धर्म अपनाने को विवश किया।’

‘आज से मेरा नाम फतेह बहादुर सिंह है, यह मेरा दूसरा जन्म है’

इस मौके पर हिंदू शेर सेना के प्रमुख विकास हिंदू ने कहा कि बहुत से लोग अब घर वापसी करना चाहते हैं। फतेह बहादुर सिंह ने कहा, ‘आज से मेरा नाम फतेह बहादुर सिंह है, और आज मेरा दूसरा जन्म हुआ है। मैं अपने देश को फिर से अखंड भारत देखना चाहता हूं।’ फतेह बहादुर सिंह उर्फ फखरुद्दीन ने यह भी कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है जिससे मेरा देश फिर से एक बार अखंड भारत बनेगा। इस मौके पर केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रमुख अतुल मिश्रा, पुनीत सिंह, आशीष सिंह, प्रभात अग्निहोत्री एवं अन्य लोग मौजूद रहे। (रिपोर्ट: मोहित मिश्र)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version