संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंची है और नए मीटर का लोड चेक कर रही है। जिया उर रहमान का घर 200 गज में बना हुआ है, लेकिन उनके घर में सिर्फ 4 किलो वॉट का मीटर लगा हुआ था। इसके बाद बिजली विभाग ने उनके घर में लगे मीटर बदला। इसके अलावा बिजली विभाग की टीम सांसद के घर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को भी चेक करेगी कि कितने इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज सांसद के घर में इस्तेमाल हो रहे हैं, जिससे यह साफ हो सके की ज्यादा अप्लायंसेज होने के बावजूद भी बिजली का बिल कम आ रहा था।
बिजली विभाग की टीम इससे पहले जब इस इलाके में कार्रवाई के लिए आई थी, तब उसे विरोध झेलना पड़ा था। ऐसे में बिजली विभाग की टीम इस बार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है। पुलिसकर्मी आंसू गैस की गन लेकर और भीड़ से निपटने की पूरी तैयारी करके मौके पर पहुंचे हैं।
दो दिन पहले ही बदले थे मीटर
बिजली विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही जिया उर रहमान के घर पर लगे मीटर बदले थे। मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग के 5 से 6 कर्मचारी तकरीबन 150 की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान सभी पुलिस वालों के हाथ में हथियार और टियर गैस गन थे। पुलिस टीम का नेतृत्व इलाके की एएसपी और सीईओ कर रहे थे। अब बिजली विभाग की टीम नए मीटरों का लोड चेक करने के लिए पहुंची है।
संभल में बड़े पैमाने पर हो रही थी बिजली चोरी
संभल में मस्जिद और मदरसे सहित कई घरों में चोरी हो रही थी। यहां हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में तेजी लाई और पिछले 3 महीनों में बिजली चोरी की 1250 एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यहां मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है। हाल ही में संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस दौरान मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण मिले थे।