Representative Image

Image Source : DPS DWARKA
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह स्कूल द्वारका सेक्टर 23 में है। धमकी भरा मेल देर रात भेजा गया था। स्कूल की तरफ से पीसीआर पर दिल्ली दमकल विभाग को सूचना दी गई। डीपीएस स्कूल में सर्च ऑपरेशन जारी है। अब तक जांच टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्कूल की तरफ से छात्रों के माता-पिता को बताया गया है कि बच्चों को स्कूल न भेजें। आज सभी कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड में होगा। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पिछले कुछ महीनों से लगातार स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिल रही हैं।

पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल के छात्र को इस मामले में पकड़ा था, जिसने अपने स्कूल को बम से उड़ाने का मेल किया था। हालांकि, काउंसलिंग के बाद पुलिस ने बच्चे को छोड़ दिया था। उसके माता-पिता ने यह आश्वासन दिया था कि बच्चा दोबारा ऐसा नहीं करेगा। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version