बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने अग्निशमन सेवा निदेशक सह अग्निशमन पदाधिकारी की भर्ती में कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण अधियाचना को वापस कर दिया है। जानकारी दे दें कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बिहार अग्निशमन सेवान्तर्गत निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के एक पद पर वैकेंसी निकाली थी। अधियाचना को वापस किए जाने के संबंध में आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं।
नोटिस के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक
आधिकारिक नोटिस
नोटिस में कहा गया है,”गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार, पटना के अधीन बिहार अग्निशमन सेवान्तर्गत निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के 01 रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु आयोग द्वारा प्रकाशित वि.सं. 27/2024 के अंतर्गत विज्ञापन की शत्तों के आलोक में उम्मीदवार के सुयोग्य नहीं पाये जाने के कारण अधियाचना गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार, पटना को वापस की जाती है।”
ऑफिशियल नोटिस
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से इस भर्ती कि लिए मार्च-अप्रैल 2024 माह में विज्ञापन जारी किया गया था और आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 50 से 55 वर्ष के बीच मांगी गई थी। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिसल नहीं थी, इसमें एजुकेशनल अर्हता, वर्क एक्सपीरिएंस और इंटर्व्यू शामिल था।
नोटिस को कैस करें चेक
नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आप नोटिस को पढ़ सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने नोटिस खुल जाएगा।
- इसके बाद उम्मीदवार नोटिसस को पढ़ें।
ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, 23 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन