Rajkummar Rao

Image Source : INSTAGRAM
बॉलीवुड का ‘राजकुमार’

2010 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस एक्टर ने अब इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली है। कई बार आर्थिक तंगी का सामना कर चुका ये स्टार आउटसाइडर है। उन्होंने इस हद तक गरीबी देखी है कि वे अपनी पढ़ाई की फीस भी नहीं दे पाए। अपने 14 साल के करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ हिट रहीं जबकि कुछ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कई सपोर्टिंग रोल और फिर एक लीड एक्टर के रूप में अपनी जगह बनाई। हम किसी और की नहीं बल्कि राजकुमार राव की बात कर रहे हैं। एक्टर के लिए 2024 बहुत खास रहा है क्योंकि उनकी ‘स्त्री 2’, ‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्में हिट साबित हुई।

गरीबी में बीता बचपन

हालांकि राजकुमार राव के लिए यह सब चमक-दमक इसलिए खास था क्योंकि इस सफलता के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया था, लेकिन राज शमनी के पॉडकास्ट में, राजकुमार ने अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में कुछ कुछ अनसुनी कहानियां शेयर कीं। उन्होंने खुलासा किया था कि तीन साल उनके स्कूल के टीजर ने उनके घर में आर्थिक कठिनाइयों के कारण उनकी और उनके भाई-बहनों की फीस भरने में मदद की। उन्होंने बताया कि उनकी मां कभी-कभी स्कूल की किताबों और ट्यूशन के लिए रिश्तेदारों से मदद मांगती थीं।

बिस्किट खाकर किया था गुजारा

आगे ‘स्त्री 2’ एक्टर राव ने कहा, कैसे उन्होंने स्कूल के बाद अभिनेता बनने की तैयारी शुरू की। 18 साल की उम्र में, उन्होंने दिल्ली में श्री राम सेंटर में एक एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया। उन्होंने बताया कि एक दोस्त ने उन्हें बस पास खरीदने और कॉलेज जाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘यह सब पाता चलने के पहले मैं अपने एक्टिंग स्कूल जाने के लिए 70 किलोमीटर साइकिल चलाता था।’ मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ अभिनेता ने खुलासा किया कि एक समय उनके बैंक खाते में केवल 18 रुपए थे। उन कठिन समय के दौरान, उन्होंने पारले जी बिस्किट और फ्रूटी पर गुजारा किया। उन्होंने आगे कहा किया, ‘मुझे याद है कि मुंबई में मेरे खाते में केवल 18 रुपए बचे थे और हम तीन लोग एक फ्लैट में रहते थे। मैं दोपहर का खाना छोड़ देता था, 4 रुपए में सिर्फ एक पारले जी बिस्किट और फ्रूटी खाता था।’

खर्च के लिए बना डांस टीचर

पॉडकास्ट में, राजकुमार राव ने शेयर किया कि उनकी पहली नौकरी सात साल के बच्चे को डांस सिखाना था, जिसके लिए उन्हें 300 रुपए मिलते थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पढ़ाना शुरू किया था, तब वे हाई स्कूल में थे और उन्होंने बताया कि घर की मुश्किल आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें यह पैसे जब मिले तो उन्हें बहुत खुशी हुई। राजकुमार ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने परिवार के लिए किराने का सामान खरीदने के लिए अपनी पहली सैलरी का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि उनकी जरूरत की हर चीज खरीदने के बाद, उनके पास कुछ पैसे बचते थे, जिसे वह देसी घी खरीद थे।

राजकुमार राव का 2025 में होगा धमाका

काम की बात करें तो राजकुमार राव अगली बार पुलकित द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मालिक’ में नजर आएंगे। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में एक्टर एक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version