जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सोपोर पुलिस, 32आरआर और सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने यारबुघ में नाका चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा। पुलिस स्टेशन डांगीवाचा के अंतर्गत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अनंतनाग जिले के अरवानी के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान राशिद आह भट पुत्र घ.मोहम्मद भट और साजिद इस्माइल हारू पुत्र एम.इस्माइल हारू के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा राउंड (9 मिमी), दो चीनी हैंड ग्रेनेड और 10600 नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
राजौरी में पाकिस्तान स्थित आतंकियों के आका की संपत्ति कुर्क
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के एक आका की संपत्ति कुर्क की। अधिकारियों ने बताया कि बुधल के समोटे गांव में घोषित अपराधी जिया-उल-रहमान की 19 मरला जमीन को कुर्क कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोटरंका वजाहत हुसैन और तहसीलदार सैयद साहिल के नेतृत्व में पुलिस और नागरिक प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई। राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में अदालत के आदेश पर संपत्ति कुर्क की गई।
हथियार और विस्फोटक जब्ती मामले में दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल मुजाहिदीन से जुड़े हथियार और विस्फोटक जब्ती मामले में दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 30 जून को जिस वाहन से ये बरामदगी की गई थी, उसके चालक वहीद उल जहूर और एक अन्य आरोपी मुबाशिर मकबूल मीर के खिलाफ जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। एनआईए ने एक बयान में कहा कि दोनों आरोपी अपने पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे। बयान में कहा गया कि 30 जून को बारामूला जिले के माचीपोरा में सुरक्षा बलों ने एक कार को रुकने का इशारा किया तो वहीन ने फरार होने का प्रयास किया, जिसे बाद में पकड़ लिया गया। इसमें कहा गया कि कार की जांच करने पर हथियार और विस्फोटक बरामद हुए।