वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में बहुत ही कम लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल तो करते हैं मगर फिर भी वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं रहते हैं। वरना आज के समय में युवा के अलावा बच्चे और बुजुर्ग भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको मिल ही जाएंगे। हर कोई दिन में थोड़ा समय तो जरूर ही सोशल मीडिया पर बिताता है और वहां वायरल हो रहे वीडियो को भी देखता है। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि तीन लोग एक चौकी पर बैठे हुए हैं। एक के हाथ में हारमोनियम तो अन्य दो के हाथ में अन्य म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट हैं और वो उसे बजा रहे हैं। वहीं एक शख्स उनके सामने डांस कर रहा है। मगर वो नॉर्मल नहीं है बल्कि उसने सैंटा क्लॉस के कपड़े और साथ में दाढ़ी भी लगा रखी है और मजे से झूम कर डांस कर रहा है। यही कारण है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद लोग भी मजे ले रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @nirmohi_hu नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘और भेजो सैंटा को म्हारो राज्स्थान।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे राजस्थानी सैंटा। दूसरे यूजर ने लिखा- फूल वाइब बना रखी है। तीसरे यूजर ने लिखा- सैंटा अब राजस्थानी हो गए। चौथे यूजर ने लिखा- वाह मौज कर दी। एक अन्य यूजर ने लिखा- बिहार भेजो सैंटा को।

ये भी पढ़ें-

यही होते हैं सरेआम मार खाने वाले लक्षण, Video देखने के बाद आप हो जाएंगे हैरान

फिनलैंड की लड़की ने भोजपुरी में की बात, Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version