मुंबई के मुलुंड स्थित मजिस्ट्रेट अदालत के एक कक्ष में मंगलवार को एक सांप देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। इसकी वजह से करीब एक घंटे तक अदालत की कार्यवाही बाधित रही। घटना मुलुंड की कक्ष संख्या 27 में दोपहर के समय हुई। कामकाज सामान्य रूप से चल रहा था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने फाइलों के ढेर खंगालते समय उसके बीच एक दो फुट लंबा सांप देखा। इसके बाद अदालत में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई और न्यायाधीश ने कुछ समय के लिए सुनवाई रोक दी।
न्यायाधीश ने रोक दी कार्यवाही
वकील बिस्वरूप दुबे ने बताया कि जब सांप को देखा गया तो अदालत में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद न्यायाधीश ने तुरंत कार्यवाही रोक दी। उन्होंने कहा, “सांप पकड़ने वाले टीम को बुलाया गया, जिन्होंने कमरे में फैले फाइलों के ढेर को खंगाला और दीवारों एवं फर्श की छानबीन की, जिनमें कई छोटे छेद थे। हालांकि, सांप का कोई पता नहीं चला, ऐसा लगता है कि वह कमरे के किसी छेद में घुस गया होगा।”
पूरे कक्ष में सांप ढूंढते रही टीम
इसके बाद सांप पकड़ने वालों की टीम ने एक घंटे तक पूरे कक्ष की जांच की और आखिरकार अदालत में स्थिति सामान्य होने के बाद कार्यवाही फिर से शुरू हो सकी। हालांकि, इस घटना के कारण अदालत में कामकाज में विघ्न पड़ा और कोर्ट में मौजूद लोगों को कुछ समय के लिए असहज महसूस हुआ।
पेड़-पौधों से घिरा है अदालत कक्ष
वकील बिस्वरूप दुबे ने इस घटना को नया नहीं बताया और कहा कि यह पहली बार नहीं था जब इस अदालत कक्ष में सांप देखा गया हो। उन्होंने बताया, “यह अदालत कक्ष पेड़-पौधों से घिरा हुआ है और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। एक दिन पहले भी इस कक्ष की खिड़की पर एक सांप देखा गया था और दो महीने पहले एक सांप न्यायाधीश के चैंबर में भी पाया गया था।” (भाषा इनपुट)
ये भी पढ़ें-
आरक्षण के मुद्दे पर महबूबा मुफ्ती ने CM अब्दुल्ला को घेरा, बोलीं- अदालत पर छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण