karauli road accident

Image Source : SOCIAL MEDIA
करौली में बस और कार के बीच भीषण टक्कर

राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक निजी बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि बस में सवार 15 यात्री भी जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की हालत नाजुक

हादसा इतना गंभीर था कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। DM नीलाभ सक्सेना, SP बृजेश ज्योति उपाध्याय और ASP गुमनाराम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार और बस में फंसे लोगो को निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों पति, पत्नी, बेटा-बेटी और एक महिला रिश्तेदार शामिल है। मृतकों की कार में मिले आधार कार्ड से सभी की शिनाख्त हुई है।

मृतकों के नाम-

नयन कुमार देशमुख


अनीता (पत्नी)

मनस्वी (बेटी)

खुशदेव (बेटा)

प्रीती भट्ट (रिश्तेदार)

कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से कुछ लोग कार में सवार होकर कैला देवी के दर्शन करने गए थे। ये लोग देवी के दर्शन करके लौट रहे थे इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। मृतक इंदौर के मूल निवासी हैं जो वडोदरा में रह रहे थे।

यह भी पढ़ें-

‘हम टैंकर ड्राइवर को तुरंत दोषी नहीं ठहरा सकते, क्योंकि…’, जयपुर हादसे पर पुलिस अफसर का बड़ा बयान

दिल दहलाने वाला हादसा: कार पर ट्रक गिरने से 6 की मौत, अब सामने आया ड्राइवर का बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version