Ranveer Allahbadia girlfriend

Image Source : INSTAGRAM
रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड।

क्रिसमस का त्योहार बीते दिन बीत गया। किसी के लिए ये त्योहार बहुत सी खुशियां और यादगार पल लेकर आया तो वहीं कई लोगों के लिए ये मुश्किलों भरा भी रहा। हाल में ही एक यूट्यूबर ने क्रिसमस ईव का किस्सा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने पूरी कहानी दिल खोलकर बताई है। क्रिसमस मनाने के लिए यूट्यूबर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा गए थे। इस दौरान वो खुले आसमान के नीचे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समंदर में तैरने गए और इन्हीं मस्ती भरे पलों के बीच वो डूबने लगे। दोनों की जान पर बन आई, लेकिन आईपीएस और आईआरएस अफसर उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए और जैसे-तैसे दोनों की जान बचाई। ये यूट्यूबर कोई और नहीं बल्कि रणवीर अल्लाहबादिया हैं, जिन्होंने बड़ी बेबाकी से पूरा किस्सा लंबे पोस्ट में साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस वेकेशन की तस्वीरें भी साझा की और भगवान का शुक्रिया भी अदा किया। 

पानी में डूबने लगे थे यूट्यूबर

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वाक्या साझा किया और बताया कि कैसे वो पानी में फंस गए थे और उन्हें जान गंवाने का जोखिम महसूस हुआ। उन्होंने एक लंबे पोस्ट में पूरी कहानी साझा की है। यूट्यूबर ने इस पोस्ट की शुरुआत में लिखा, ‘गोवा से आप सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं। यह मेरे जीवन का सबसे घटनापूर्ण क्रिसमस रहा है। इस लेख में मैं बहुत कमजोर रूप से नजर आऊंगा। हम अब बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन कल शाम 6:00 बजे या उसके आसपास, मेरी गर्लफ्रेंड और मुझे एक छोटी सी परिस्थिति से बचाया गया। हम दोनों को खुले समुद्र में तैरना बहुत पसंद है। मैं बचपन से ही ऐसा करता आ रहा हूं, लेकिन कल हम पानी के नीचे की धारा में बह गए। मेरे साथ ऐसा पहले भी ऐसा हुआ है, लेकिन मैं कभी किसी साथी के साथ नहीं गया। अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है। किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है।’

ऐसी बची जान

इसी कड़ी में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने लिखा, ‘5-10 मिनट की मशक्कत के बाद हमने मदद के लिए पुकारा और पास में तैर रहे 5 लोगों के एक परिवार ने तुरंत हमें बचा लिया। हम दोनों अच्छे तैराक हैं, लेकिन प्रकृति का प्रकोप ऐसा है कि यह किसी न किसी समय आपकी सीमाओं की परीक्षा लेता है। हमने एक मजेदार डुबकी लगाई थी, लेकिन पानी का बहाव नीचे काफी ज्यादा था और इसने हमें बाधित कर दिया और हम दोनों अंदर ही उलझ गए और बाहर निकलने में मुश्किलों का सामना करने लगे। हमें इसके बाद अहसास हुआ कि हम दोनों ही पानी में डूब रहे थे और इससे बाहर निकलने में संघर्ष कर रहे थे।’ 

जान को हुआ था खतरा

रणवीर अल्लाहबादिया ने आगे बताया, ‘इस कठिन समय में एक समय ऐसा भी आया जब मैंने बहुत सारा पानी निगल लिया और धीरे-धीरे बेहोश होने लगा। तभी मैंने मदद के लिए चिल्लाने का फैसला किया। हम दोनों को बचाने वाले आईपीएस अधिकारी पति और आईआरएस अधिकारी पत्नी के परिवार के प्रति गहरा आभार। इस अनुभव ने हमें खालीपन के साथ-साथ आभारी भी महसूस कराया। हमने पूरी घटना के दौरान ईश्वर की सुरक्षा महसूस की। जैसे-जैसे हम आज क्रिसमस की ओर बढ़ रहे हैं, हम जीवित होने के लिए कृतज्ञता से भरे हुए हैं। लगभग ऐसा महसूस होता है कि इस एक जीवन के अनुभव ने जीने के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया है।’

यहां देखें पोस्ट

भगवान को अदा किया शुक्रिया

पोस्ट यही खत्म नहीं हुआ और उन्होंने आगे लिखा, ‘यह इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मैंने हमेशा इन पलों को आप सभी के साथ साझा किया है। आज मैं भावनाओं और कृतज्ञता से भरा हुआ हूं। इसे पढ़ने वाले आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद और गले लगाता हूं। कल शाम मैंने क्रिसमस की पूर्व संध्या की घटना को बताने के लिए अपने भाई को कॉल करने का फैसला किया। उन्होंने हमारे लिए एक प्रार्थना की जिसमें हमने प्रभु यीशु मसीह के साथ-साथ हमारे ऊपर कृपा करने वाले ईश्वर को भी धन्यवाद दिया। यह मेरे लिए गोवा की एक बहुत ही यादगार छुट्टी रही है। गुप्त मूर्तियों की खोज से लेकर जीवन-मृत्यु की बाधा को छूने तक मुझे लगता है कि 2025 पहले से कहीं ज़्यादा धन्य होने वाला है। हम एक कारण के लिए जीते हैं। आप सभी और आपके परिवारों को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं। जीवन के लिए भगवान का शुक्रिया!’

कौन है रणवीर अल्लाहबादिया की गर्लफ्रेंड?

रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वो अपने पॉडकास्ट शो के दौरान भी इसका जिक्र करते रहते हैं। वो सोशल मीडिया पर भी अपना प्यार जाहिर करने से नहीं कतराते, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है। वो हर पोस्ट में उनके चेहरे को छिपा देते हैं। वैसे कहा जा रहा है कि वो एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे हैं। हाल में ही निक्की शर्मा ने अपने वेकेशन की एक तस्वीर साझा की थी। रणवीर अल्लाहबादिया ने भी उसी लोकेशन से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर पोस्ट। रणवीर अल्लाहबादिया की गर्लफ्रेंड ठीक उन्ही कपड़ों में दिखीं जो निक्की ने उस वक्त कैरी किया था। इससे साफ हो गया कि रणवीर अल्लाहबादिया की गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि निक्की ही हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version