पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी के एक विधायक ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने खगड़िया में कहा कि राजनीति में ना कोई परमानेंट दोस्त होता है ना कोई दुश्मन होता है। राजनीति संभावनाओं का खेल है। खेला होता रहा है। आगे भी होगा देखिए क्या होता है।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू को सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहिए। अगर वह बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो उनको गठबंधन में शामिल करने के बारे में सोचा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कब सियासी हालात बदल जाए, इसे कोई नहीं जानता।
तेजस्वी यादव ने दिया था ये बयान
अभी हाल में तेजस्वी यादव ने कहा था कि एनडीए को 4-5 लोगों ने हाईजैक कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय का पूरा कंट्रोल बीजेपी के पास है। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली में बैठे जेडीयू के कुछ बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।