सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि सर्दियों में बाथरूम मिरर जल्दी गंदा हो जाता है। बाथरूम के शीशे पर लगे साबुन और पानी के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप किचन में आसानी से मिल जाने वाली इस चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलू में पाए जाने वाले तत्व मिरर को चकाचक साफ करने में कारगर साबित हो सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले आपको एक आलू को दो बराबर टुकड़ों में काट लेना है। इसके बाद आलू के दोनों टुकड़ों को एक-एक करके बाथरूम के मिरर पर अच्छी तरह से रगड़ लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए पहले सूखे कपड़े से और फिर गीले कपड़े से शीशे को पोछ लीजिए। यकीन मानिए आपका शीशा चकाचक साफ हो जाएगा।
हट जाएगी सारी गंदगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलू में पाए जाने वाले नेचुरल स्टार्च बाथरूम के मिरर पर एक लेयर बना देते हैं, जिसकी वजह से न केवल शीशे पर मौजूद गंदगी हट जाती है बल्कि अगली बार गर्म पानी की भाप या फिर फॉग भी मिरर पर नहीं जमती है। आप इस घरेलू नुस्खे को एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
दूसरे असरदार तरीके
अगर आप चाहें तो आलू के टुकड़ों की जगह शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं। सिरका और पानी का घोल भी शीशे को साफ करने में मददगार साबित हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि ग्लिसरीन भी शीशे पर मौजूद गंदगी को साफ करने में कारगर साबित हो सकती है? डिशवॉशिंग लिक्विड का पतला घोल यूज करके भी मिरर को चकाचक साफ किया जा सकता है। आप इनमें से किसी भी एक नुस्खे को ट्राई कर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देख सकते हैं।