विराट कोहली

Image Source : PTI
विराट कोहली

Virat Kohli Captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। जब बीच मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ के साथ स्कैन के लिए स्टेडियम के बाहर जाते नजर आए। जो वीडियो सामने आया है। उसमें वह कार में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुमराह के बाहर जाने के बाद कप्तान की जिम्मेदारी संभाली विराट कोहली ने।

कोहली ने की शानदार गेंदबाजी 

जसप्रीत बुमराह ने जब मैदान छोड़ा था। तब ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे। इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 181 रनों पर ही रोक दिया। कोहली ने गेंदबाजी में बेहतरीन तरीके से बदलाव किया और फील्डिंग भी अच्छे से सेट की। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को चार रनों की बढ़त मिली।

कोहली के लिए फैंस की डिमांड आई सामने  

जसप्रीत बुमराह की जगह विराट कोहली के कप्तानी संभालते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शंस दिए हैं। एक फैन ने कोहली की तारीफ में लिखा है कि विराट को टेस्ट कप्तान के रूप में वापस लाएं और हमें एक बार फिर अच्छा करते देखें। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि वह कोहली हैं, उन्हें विकेट लेने के लिए बुमराह की जरूरत नहीं है। सबसे महान टेस्ट कप्तान। वहीं एक तीसरे फैन ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मोहम्मद सिराज, नितीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा विराट कोहली की कप्तानी में। 

विराट कोहली की कप्तानी में भारत जीत चुका है 40 टेस्ट

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 40 में टीम ने जीत हासिल की है और सिर्फ 17 मैच हारे हैं। वहीं 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारत के लिए कप्तान के तौर पर उनसे ज्यादा टेस्ट मैच कोई भी नहीं जीत पाया है। 

यह भी पढ़ें: 

रेयान रिकेलटन ने दोहरा शतक लगाते ही रचा इतिहास, WTC इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर भी हुए ऋषभ पंत के फैन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी दमदार पारी पर कही ये बात

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version