दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

Image Source : PTI
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

नई दिल्लीः पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। सीएम आतिशी ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और पत्र लिखा। यह उनका दूसरा पत्र है। आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का तत्काल समय मांगा है। आतिशी ने कहा कि आखिर आपको मिलने का समय देने में ऐतराज क्यों ?  दिल्ली चुनाव में बस 27 दिन बाकी हैं। फ्री एंड फेयर चुनाव के लिए आपसे मुलाकात जरूरी है। पूरा देश और मीडिया दिल्ली चुनाव को देख रहा है।

5 जनवरी को भी लिखा था पत्र

सीएम आतिशी ने 5 जनवरी को भी चिट्ठी के जरिए मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा था। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने और जोड़ने को लेकर उन्होंने आयोग से समय मांगा था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे अपने पत्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरे दिनांक 05.01.2025 के पहले पत्र के संबंध में है, जिसमें नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मतदाताओं को हटाने और जोड़ने के मुद्दे पर प्रकाश डाला गया था। हालांकि, मेरे पत्र के जवाब में, मेरे कार्यालय को ललित मित्तल, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली से एक पत्राचार (संलग्न) प्राप्त हुआ है जिसमें कहा गया है कि कार्यालय इसका पता लगा रहा है।  

लेटर में लिखी है ये बातें

लेटर में आतिशी ने लिखा, ‘महोदय, मैंने अपने पत्र में आपसे इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा करने और दिशानिर्देश प्राप्त करने के लिए तत्काल समय मांगा है क्योंकि यह मामला स्थानीय सीईओ के दायरे से बाहर है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब 27 दिन से भी कम समय बचा है, ऐसे में इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर माना जाना चाहिए। इस दौरान दिल्ली एकमात्र राज्य है जहां चुनाव होने जा रहे हैं और पूरा देश और उसका मीडिया इन चुनावों और इसकी प्रक्रियाओं पर करीब से नजर रखेगा। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए भारत के चुनाव आयोग पर अपना भरोसा रखते हैं। 

उन्होंने अंत में लिखा कि एक बार फिर, मैं आपसे आगामी दिल्ली विधानसभा में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द मिलने का समय देने का अनुरोध करना चाहूंगी।  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version