acharya pramod krishnam

Image Source : FILE PHOTO
आचार्य प्रमोद कृष्णम

प्रयागराज में हो रहे सबसे बड़े धार्मिक त्योहार महाकुंभ को लेकर इंडिया टीवी आपके लिए स्पेशल शो ‘सत्य सनातन’ कॉन्क्लेव लेकर आया है। इस शो में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम पहुंचे हैं, जिन्होंने धर्म को लेकर कई बातें लोगों को बताई। उन्होंने कहा कि दुनिया में धर्म सिर्फ एक है वो है सनातन। सनातन ने कभी किसी पर हमला नहीं किया।

‘सत्य से जुड़ना सतयुग, दूर जाना कलयुग है’

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, भारत भावनाओं और आस्था का देश है। सत्य से जुड़ना सतयुग, दूर जाना कलयुग है। सत्य से दूर जाना ही कलयुग है। उन्होंने कहा, दुनिया के जितने धर्म हैं वो पंथ और मत हैं। दुनिया में धर्म सिर्फ एक है वो है सनातन।

‘संभल में अवतार से पहले चमत्कार प्रारंभ है’

यूपी के संभल में मिल रहे नए कूपों और बावड़ी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल में अवतार से पहले चमत्कार प्रारंभ है। सच पर कोई पर्दा डालेगा तो झगड़े होंगे। आगे उन्होंने कहा, सनातन ना कभी मिटा है, ना कभी मिटेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जब से अखिलेश यादव, राहुल गांधी की संगत में आए हैं तब से वह उटपटांग बाते करने लग गए हैं। कुछ लोग खाएंगे हिंदुस्तान में, लेकिन बातें करेंगे तालिबानी। वोट इनको हिंदुस्तान का चाहिए लेकिन बातें तालिबान जैसी करते हैं।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version