न्यूयॉर्कः अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस (पोर्न स्टार केस) में अमेरिकी कोर्ट ने दोषी ठहराया है। हालांकि ट्रंप जेल जाने से बच गए। न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चन ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को गुप्त धन देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप को अपराधी करार दिया लेकिन उन्हें कोई अतिरिक्त सजा नहीं दी।
दोषी साबित होने के बाद भी जेल जाने से बचे ट्रंप
रिपोर्ट के अनुसार, जज ने ट्रंप को “अनकंडिश्नल डिस्चार्ज” का आदेश दिया। इसका मतलब यह है कि ट्रंप को न तो जेल जाना होगा और न ही कोई जुर्माना देना पड़ेगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार, ट्रंप बेहद जेल जाने से बच गए लेकिन उनके पॉलिटिकल करियर पर एक धब्बा छोड़ गया। क्योंकि यह पहला मामला है जब किसी राष्ट्रपति को इस तरह के मामलों में दोषी ठहराया गया। इसी के साथ ही अब यह मामला यहीं पर खत्म हो गया।