• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में अंतिम चरण में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और साधु-संतों से भी मुलाकात की।

    Image Source : x.com/myogiadityanath

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में अंतिम चरण में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और साधु-संतों से भी मुलाकात की।

  • Image Source : PTI

    प्रयागराज में सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान साधु संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को अविरल और निर्मल जल मिलेगा। उन्होंने कहा कि संगम में पर्याप्त जल है, और यह जल अविरल भी है, निर्मल भी है।

  • Image Source : PTI

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में लोगों की सुविधा के लिए की व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से महाकुंभ को लेकर सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारी की है, और स्वच्छता से लेकर सुरक्षा तक के इंतजाम किए हैं।

  • Image Source : PTI

    सीएम योगी ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में स्नान करने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने 500 के ऊपर बसें लगाई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसें और ई-रिक्शा भी लगाए गए हैं।

  • Image Source : x.com/myogiadityanath

    सीएम योगी ने ‘X’ पर एक अन्य पोस्ट में साधु-संतों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कहा, ‘महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में पूज्य संत गण की गरिमामयी उपस्थिति से आस्था आह्लादित है। महाकुम्भ के वातावरण को दिव्यता प्राप्त हो रही है।’

  • Image Source : x.com/myogiadityanath

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में बनाए गए आश्रय स्थल में लोगों को कंबल भी बांटे। उन्होंने X पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘आज जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र स्थित जन आश्रय स्थल में कंबल वितरित किया।’

  • Image Source : PTI

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘डिजिटल महाकुम्भ अनुभव केन्द्र’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज तीर्थराज प्रयाग में ‘डिजिटल महाकुम्भ अनुभव केन्द्र’ का उद्घाटन हुआ। आस्था और आधुनिकता के अद्भुत समागम महाकुम्भ की दिव्य अनुभूतियों के लिए आप सभी प्रयागराज अवश्य पधारें। महाकुम्भ 2025, प्रयागराज आपका आह्वान कर रहा है।’





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version