Abhishek Bachchan

Image Source : INSTAGRAM
अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते साल 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। फिल्म ने 8 दिनों में 1.95 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई थी। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ टॉम मेकलरिन और अहिल्या बमरो लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को सुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था। अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग और कसी हुई फिल्म की कहानी ने लोगों का दिमाग झकझोर दिया था। फिल्म को आईएमडीबी पर भी 7.2 की रेटिंग मिली है। इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने में असफल रही है। 

ये है फिल्म की कहानी

अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी एक अर्जुन नाम के इंसान की है जो भारतीय मूल का रहने वाला है और अमेरिका में नौकरी करता है। अर्जुन बचपन से ही तेज दिमाग का होता है और भारत में अच्छी पढ़ाई के बाद अमेरिका में नौकरी करने लगता है। अर्जुन की शादी होती है और 1 बेटी भी। लेकिन अर्जुन का उसकी पत्नी के साथ तलाक हो जाता है। इसके बाद अर्जुन सिंगल पेरेंट्स बनकर भी अपनी बेटी की परवरिश करता है। लेकिन एक समय अर्जुन को हेल्थ की दिक्कतें होने लगती हैं और उसे पता चलता है कि कैंसर भी है। इसी कैंसर का इलाज कराने के साथ ही उसकी बेटी के साथ भी संबंधों में उतार-चढ़ाव आने लगता है। इसी ड्रामा पर ये पूरी फिल्म की कहानी बनी है। इस कहानी में जबरदस्त इमोशन हैं और किरदारों के साथ सहानुभूति भी होती है। हालांकि फिल्म की तारीफों के बाद भी इसकी कमाई कोई खास असरदार नहीं हुई थी। अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इसे स्ट्रीम किया जा सकता है। 

अच्छी रेटिंग के बाद भी हल्की कमाई

बता दें कि ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का रिव्यू अच्छा था और लोगों ने इसकी तारीफ भी की थी। लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। फिल्म ने पहले दिन ही 20 लाख रुपयों की निराशाजनक ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन 90 लाख रुपये कमाए और तूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। लेकिन फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.14 करोड़ पर सिमट गया था। अब ये कहानी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकती है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version