आप विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत।

Image Source : ANI
आप विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत।

लुधियाना: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है, जहां आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। पूरी घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। गोली लगने की सूचना मिलने के बाद उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि मौत की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

लुधियाना के DCP जसकरन सिंह तेजा ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है। उनके शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे, जिसके बाद मौत की सही वजह सामने आएगी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद मौत की वजह का पता लग सकेगा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी बाकी है। इसके अलावा घटना की खबर मिलते ही गुरप्रीत गोगी के घर और फिर अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया।

यह भी पढ़ें- 

नाबालिग लड़की को बहन बताता था सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, उसी के साथ किया दुष्कर्म, 20 साल की सजा

उज्जैन में महाकाल लोक के पास बने निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों पर आज चलेगा बुलडोजर, पुलिस ने कराई मुनादी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version