• इस हफ्ते बड़े पर्दे पर एक्शन, हॉरर से लेकर रोमांटिक तक, कई फिल्में सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी। राजनीतिक थ्रिलर और दिल को छू लेने वाले ड्रामा से लेकर खौफनाक हॉरर देखने के लिए तैयार हो जाए। यहां देखें पूरी लिस्ट...

    Image Source : Instagram

    इस हफ्ते बड़े पर्दे पर एक्शन, हॉरर से लेकर रोमांटिक तक, कई फिल्में सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी। राजनीतिक थ्रिलर और दिल को छू लेने वाले ड्रामा से लेकर खौफनाक हॉरर देखने के लिए तैयार हो जाए। यहां देखें पूरी लिस्ट…

  • Image Source : Instagram

    बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस में दोनों स्टार किड्स की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है। इस फिल्म से राशा थडानी और अमन देवगन बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।

  • Image Source : Instagram

    इस संक्रांति पर, अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ की हंसी, रोमांस और एक्शन से भरपूर फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाने वाले रविपुडी एक बार फिर से वेंकटेश दग्गुबाती के साथ धमाका करने वाले हैं।

  • Image Source : Instagram

    अगर आप भी हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ‘वुल्फ मैन’ 1941 की क्लासिक का दूसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है। यह सर्वाइवल थ्रिलर एक हॉरर फार्महाउस के बारे में है जहां एक परिवार केवल यह पता लगाने के लिए जाता है कि वहां कौन है। ‘द इनविजिबल मैन’ और ‘सॉ’ के लिए जाने जाने वाले लेह व्हेननेल द्वारा निर्देशित, यह फिल्म हॉरर है। ब्लमहाउस द्वारा निर्मित, ‘वुल्फ मैन’ 17 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाना है।

  • Image Source : Instagram

    कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। 17 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन कंगना ने ही किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबरा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक सहित कई सितारे नजर आएंगे।

  • Image Source : X

    ‘ए रियल पेन’ जेसी ईसेनबर्ग द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत है। यह फिल्म दो चचेरे भाइयों की कहानी है जो अपनी दिवंगत दादी को श्रद्धांजलि देने के लिए पोलैंड की यात्रा पर जाते हैं, जिससे उन्हें पुराने घावों और पारिवारिक इतिहास का पता चलता है। यह फिल्म भी 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है।

  • Image Source : Instagram

    किरुथिगा उदयनिधि द्वारा निर्देशित, ‘कधालिक्का नेरामिल्लई’ एक रोमांटिक कॉमेडी है जो आधुनिक रिश्तों पर बेस्ड है। जयम रवि और निथ्या मेनन इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। एआर रहमान ने साउंडट्रैक तैयार किया है। 14 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

  • Image Source : Instagram

    क्राइम ड्रामा के प्रशंसक भारतीय सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म ‘सत्या’ (1998) की फिर से रिलीज हो रही है। राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित, सत्या मुंबई के अंडरवर्ल्ड की कहानी है, जिसमें जे.डी. चक्रवर्ती, मनोज बाजपेयी और उर्मिला मातोंडकर हैं। अनुराग कश्यप द्वारा सह-लिखित हैं। यह थिएटर री-रिलीज इस कल्ट क्लासिक को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका देती है। 17 जनवरी को सिनेमाघरों में शानदार वापसी करने के लिए तैयार है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version